ये हैं दुनिया की 5 रहस्यमयी झीलें, कहीं उबलता पानी, तो कहीं डराने वाले कंकाल
Mysterious Lakes in World: दुनिया में कई झीलें ऐसी भी ही जिन्हें देख आंखाें पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. किसी में पानी उबलता रहता है तो किसी में कंकाल मिलते हैं. आपको आज ऐसी ही पांच अनोखी झीलों के बारे में हम बताएंगे.
झीले प्रकृति की सबसे खूबसूरत संरचनाओं में से एक है और इन्हें देखना सुकून भरा होता है. विश्व में ऐसी कई झीलें हैं जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जानी जाती हैं.
दुनिया में कई झीलें ऐसी भी ही जिन्हें देख आंखाें पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. किसी में पानी उबलता रहता है तो किसी में कंकाल मिलते हैं.
बॉइलिंग लेक, डोमिनिका: डोमिनिका के मोर्ने ट्रोइस पिटोंस राष्ट्रीय उद्यान में स्थित इस झील का पानी 82-91 डिग्री में उबलता रहता है. ऐसा वोल्केनो की गैसों की वजह से होता है. ये 200 फीट चौड़ी और 35 फीट गहरी है.
नेट्रॉन झील, तंजानिया: इस अनोखी झील को इसका लाल रंग विशेष एलगी और बैक्टीरिया के कारण मिलता है. ऐसा कहा जाता है कि इस झील का पानी इतना खारा और अल्कलाइन है कि इसमें गिरने वाला जानवर पत्थर बन जाता है.
रूपकुंड झील, भारत: 'कंकालों की झील' के नाम से मशहूर ये झील हिमालय की 16,470 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है. जब भी बर्फ पिघलती है, तो यहां से कई मानव कंकाल मिलते हैं. दावा है कि ये कंकाल 9वीं शताब्दी के हैं.
हिलियर झील, ऑस्ट्रेलिया: ये गुलाबी रंग की अनोखी झील चाराें तरफ से यूकेलिप्टस के पेड़ और समुद्र से घिरी हुई है. इसका ये खूबसूरत रंग इसमें मौजूद एलगी और बैक्टीरिया के कारण है. ये अनोखी झील प्रकृति की अद्भुत रचना है.
बैकाल झील, रूस: ये दुनिया की सबसे पुरानी और गहरी मीठे पानी की झील है. ऐसा माना जाता है कि दुनिया के पूरे मीठे पानी का 20 प्रतिशत इसी झील में समाया हुआ है. अब ये सच है या महज एक मान्यता..ये एक रहस्य है.