CG News: मरीजों की जान से खिलवाड़! स्वास्थ्य केंद्र में ‘फार्मासिस्ट’ की जगह रखरखाव सहयोगी बांट रही दवा, Video वायरल
CG News: गरियाबंद के कौंदकेरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मेसिस्ट के गैर मजूदगी में बिना डिग्रीधारी महिला कर्मी द्वारा मरीजों को दवा देने का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल इस युवती का नाम भावना निषाद है,जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जीवन दीप समिति द्वारा रख रखाव में सहयोगी के रूप में रखा गया है, जबकि दवा वितरण के लिए तैनात किए गए फार्मेसिस्ट भावना चंद्राकर मैजुद नहीं थी.
संस्थान की चिकित्सा अधिकारी भी मामले से इत्तेफाक तो रखती हैं, पर बढ़ी मरीज की संख्या को देखते हुए इसे फार्मासिस्ट के सहयोग के लिए किए गए कार्य बताया तो बीएमओ ने इसे गंभीर चूक मान कर अब जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही करने की बात कह रहे.
BMO बोले कार्रवाही होगी
इस पूरे मामले पर चिकित्सक डॉ. विद्यावती बंजारे ने कहा कि यह गंभीर लापरवाही है, फार्मेसिस्ट के बिना मरीजों को दवा देना नियमों के खिलाफ है” वहीं BMO राजिम डॉ. वीरेंद्र हिरौंदीय ने साफ कहा – “फार्मेसिस्ट की मौजूदगी में सहयोग करना ठीक है, लेकिन उनके गैरमौजूदगी में दवा बांटना जांच का विषय है. कार्यवाही होगी”