CG News: बृजमोहन अग्रवाल ने उच्च शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, SET परीक्षा नियमित कराने की मांग
बृजमोहन अग्रवाल
CG News: रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती से पहले SET परीक्षा आयोजित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि NET की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी SET परीक्षा नियमित कराने की जरूरत है.
बृजमोहन अग्रवाल ने उच्च शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र
बृजमोहन अग्रवाल ने अपने पत्र में लिखा कि- इस असमानता के कारण छत्तीसगढ़ के SET पात्रता प्राप्त युवाओं को NET पात्रता प्राप्त अभ्यर्थियों की तुलना में कम अवसर मिलते हैं. यही वजह है कि राज्य के रिक्त पदों पर स्थानीय अभ्यर्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा अवसर नहीं मिल पाता.
SET परीक्षा कराने की मांग
उन्होंने लिखा इस असमानता के कारण छत्तीसगढ़ के SET पात्रता प्राप्त युवाओं को NET पात्रता प्राप्त अभ्यर्थियों की तुलना में कम अवसर मिलते हैं। यही वजह है कि राज्य के रिक्त पदों पर स्थानीय अभ्यर्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा अवसर नहीं मिल पाता.
