India at UNHRC: भारत ने पाक को UNHRC में खूब लताड़ा, खैबर पख्तूनख्वा की याद दिलाकर क्षितिज त्यागी बोले – ‘आवाम पर बम गिराने से फुर्सत मिले तो…’

Kshitij Tyagi UN speech: जिनेवा में UNHRC में स्थायी मिशन के काउंसलर क्षितिज त्यागी ने पाकिस्तान को आतंकवाद को प्रायोजित करने वाला मुल्क बताया है. इसके साथ ही उन्होंने पाक पर अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने पाक को लताड़ते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र पर लालच करने के बजाय अवैध कब्जे को छोड़ देना चाहिए
india-reply-unhrc-pakistan-khyber-pakhtunkhwa-bombing-kshitij-tyagi

भारत ने UNHRC में पाक को जमकर लताड़ा

India vs Pakistan at UN: संयुक्त राष्ट्र मानव अधिकार परिषद (UNHRC) में भारत ने पाकिस्तान को जमकर धोया है. भारत ने दुनिया का ध्यान पाक सेना द्वारा खैबर पख्तूनख्वा में अपने नागरिकों पर बमबारी की ओर खींचा है. पाक की इस कायराना हरकत को पूरी दुनिया के सामने बेनकाब किया है. UNHRC में भारत ने कहा कि पाक दुनिया का ऐसा मुल्क है जो अपने नागरिकों पर बम गिराता है और उनकी हत्याएं करवाता है.

क्षितिज त्यागी ने पाक को जमकर लताड़ा

जिनेवा में UNHRC में स्थायी मिशन के काउंसलर क्षितिज त्यागी ने पाकिस्तान को आतंकवाद को प्रायोजित करने वाला मुल्क बताया है. इसके साथ ही उन्होंने पाक पर अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने पाक को लताड़ते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र पर लालच करने के बजाय अवैध कब्जे को छोड़ देना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि आतंक निर्यात करने, अपने ही लोगों पर बमबारी करने और यूएन द्वारा प्रतिबंधित किए आतंकियों को पनाह देने से फुर्सत मिले तो उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर गई इकोनॉमी को सुधारने पर ध्यान देना चाहिए.

आतंकी हमलों का जिक्र किया

भारत के स्थायी मिशन काउंसर क्षितिज त्यागी ने पुलवामा, उरी, पठानकोट और मुबंई के साथ-साथ पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी नेता पाखंड करते हैं, उन्होंने अलकायदा आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को पनाह दी थी. उन्होंने ये भी कहा कि पाक, भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करने के लिए UNHRC और इस्लामिक सहयोग संगठन जैसे मंचों का इस्तेमाल कर रहा है.

ये भी पढ़ें: 23 महीने बाद जेल से रिहा हुए आजम खान, इधर अखिलेश यादव ने कर दिया बड़ा ऐलान

तिराह घाटी में पाक सेना ने की थी बमबारी

पाकिस्तानी सेना ने खैबर पख्तूनख्वा की तिराह घाटी में 22 सितंबर की रात में एयर स्ट्राइक की थी. इस हमले में महिलाओं और बच्चों समेत 30 लोगों की मौत और 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. स्थानीय प्रतिनिधियों ने इसे ‘जेट बॉम्बिंग’ कहा. पाक सेना ने JF-17 फाइटर प्लेन से कम से कम 8 LS-6 बम गिराए. सैकड़ों घर इस बमबारी में मलबे के ढेर में तब्दील हो गए थे.

ज़रूर पढ़ें