Surajpur: खेत से मूंगफली खाने पर झगड़ा, फिर पिता-पुत्र को बोलेरो से कुचला, TI को किया गया लाइन हाजिर
सूरजपुर में पिता-पुत्र को बोलेरो से कुचला
Surajpur: सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र के तिवरागुड़ी गांव में खेत में मूंगफली खाने को लेकर हुए विवाद में दो लोगों की हत्या कर दी गई. वहां मूंगफली को लेकर शुरू हुए एक छोटे से विवाद के बाद रिश्तेदारों ने बाइक पर घर लौट रहे पिता और उनके दो बेटों को बेरहमी से बोलेरो वाहन से कुचल दिया था. इस हादसे में पिता त्रिवेणी रवि और उनके बड़े बेटे राजा बाबू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटा बेटा करण रवि गंभीर रूप से घायल है. वहीं इस मामले में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी राजेंद्र साहू को लाइन हाजिर करने का आदेश जारी किया है.
खेत से मूंगफली खाने पर झगड़ा
पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार शाम की है. त्रिवेणी रवि अपने खेत में मूंगफली की फसल बोए हुए थे. शाम को उनका छोटा बेटा करण खेत की रखवाली कर रहा था. तभी पास के खेत में मूंगफली बोए नर्मदा सोनवानी अपने दो बेटों के साथ बोलेरो से पहुंचे. उन्होंने करण पर मूंगफली चुराने का आरोप लगाया और उसे रॉड से बेरहमी से पीटा, जिससे उसका मोबाइल भी टूट गया. शोर सुनकर त्रिवेणी और बड़ा बेटा राजा बाबू पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। इसके बाद, पीड़ित परिवार ने रामानुजनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें- CGPSC भर्ती परिक्षा में जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर विवाद, हाई कोर्ट ने आयोग से मांगा रिकार्ड
फिर पिता-पुत्र को बोलेरो से कुचला
पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई, जहां उनके बीच फिर से कहासुनी हुई. रात करीब 11 बजे, पुलिस ने दोनों पक्षों से आवेदन लेकर घर लौटने को कहा. जैसे ही त्रिवेणी और उनके बेटे बाइक से घर की ओर निकले, पीछे से तेज रफ्तार बोलेरो क्रमांक सीजी 15 सीक्यू 7043 ने उन्हें कुचल दिया.
TI को किया गया लाइन हाजिर
वहीं इस मामले में लापरवाही बरतने पर रामानुजनगर थाना प्रभारी राजेंद्र साहू लाइन अटैच करने का आदेश जारी किया गया है. इस आदेश में कहा गया कि मामले में कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही उदासीनता बरतने पर कार्यवाही की गई.