एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत, बांग्लादेश को 41 रनों से हराया, अभिषेक की फिफ्टी, कुलदीप ने झटके 3 विकेट

IND vs BAN LIVE: दोनों टीम के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारत का पलड़ा भारी है. अब तक खेले गए 17 टी20 मैचों में से भारत ने 16 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, बांग्लादेश ने केवल एक मैच में जीत हासिल की है.
IND vs BAN

टीम इंडिया

IND vs BAN: आज एशिया कप 2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 का मैच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जिसमें भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने अभिषेक शर्मा की दमदार पारी के दम पर 169 रनों का टारगेट दिया. जिसका पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 127 रन पर ढेर हो गई. भारत के ओपनर अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अभिषेक ने 75 रन की धमाकेदार पारी खेली.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में Vaibhav Suryavanshi ने दिखाया दम, Under-19 वनडे में बनाया छक्कों का बड़ा रिकॉर्ड

भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली (विकेटकीपर/कप्तान), मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान

ज़रूर पढ़ें