WhatsApp Translation Feature: अब अपनी भाषा में मैसेजिंग होगी आसान, जानिए क्या है व्हाट्सएप का नया फीचर
WhatsApp Message Translation: Whatsapp का कहना है कि ट्रांसलेशन केवल डिवाइस पर स्थायी रूप से होता है. इसका मतलब ये है कि कंपनी न ही मैसेज को पढ़ सकती है और न ही मैसेज को स्टोर कर सकती है.
WhatsApp ने अपना नया ट्रांसलेशन फीचर रोल आउट कर दिया है. इस नए फीचर में कंपनी ने ऐप में मैसेज ट्रांसलेशन फीचर को जोड़ दिया है.
यानी अब मैसेज को ट्रांसलेट करने के लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी टूल की जरूरत नहीं पड़ेगी. ऐसे में मैसेजिंग करना और समझना और भी आसान हो जाएगा.
इस नए फीचर का फायदा आपको इंडीविजुअल चैट, ग्रुप चैट और चैनल अपडेट्स पर देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं कि आप किस तरह से इस नए फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
जिस किसी भी मैसेज को आप ट्रांसलेट करना चाहते हैं, उस मैसेज को लॉन्ग प्रेस करें और फिर आपको ट्रांसलेट ऑप्शन पर टैप करना होगा.
आपको ट्रांसलेट ऑप्शन पर टैप करने के बाद पूछा जाएगा कि आप किस भाषा में मैसेज को ट्रांसलेट करना चाहते हैं. आप अपनी पसंदीदा भाषा को यहां सेट कर सकते हैं.
Android यूजर्स को पूरा चैट को ऑटो ट्रांसलेशन करने का भी विकल्प मिलेगा. एक बार इस फीचर को ऑन करने के बाद मैसेज अपने आप आपकी पसंदीदा भाषा में बदल जाएगा.
एंड्रॉयड यूजर्स को हिंदी, अंग्रेजी, और अन्य 4 भाषा में ट्रांसलेशन सपोर्ट मिलेगा. वहीं iPhone यूजर्स को कंपनी ने 19 से ज्यादा भाषाओं में सपोर्ट दिया है.
Whatsapp का कहना है कि ट्रांसलेशन केवल डिवाइस पर स्थायी रूप से होता है. इसका मतलब ये है कि कंपनी न ही मैसेज को पढ़ सकती है और न ही मैसेज को स्टोर कर सकती है.