CBSE ने जारी की टेंटेटिव डेटशीट, 2026 में इस तारीख से शुरु हो सकती हैं बोर्ड परीक्षाएं
CBSE
CBSE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने साल 2026 में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए टेंटेटिव डेटशीट जारी कर दी है. इन परीक्षाओं का आयोजन 17 फरवरी से 15 जुलाई 2026 के बीच किया जा सकता है. इस बार करीब 45 लाख से अधिक बच्चे इन बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं.
किन परीक्षाओं का होगा आयोजन
सीबीएसई ने बताया कि इस समय के बीच में मुख्य परीक्षाएंके साथ दूसरी भी होंगी. जिनमें 12वीं कक्षा के खेल (स्पोर्ट्स) से जुड़े छात्रों की परीक्षा, 10वीं कक्षा की दूसरी बोर्ड परीक्षा और 12वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री (पूरक) परीक्षा शामिल हैं. इसके साथ सीबीएसई ने यह भी साफ किया है कि यह डेटशीट अभी फाइनल नहीं है. स्कूल जब छात्रों की आखिरी लिस्ट जमा कर देंगे, तो फाइनल डेटशीट का ऐलान किया जाएगा.
कितने विषयों की होगी परीक्षा
सीबीएसई के अनुसार, देशभर और 26 देशों में होने वाली इन परीक्षाओं में लगभग 204 विषयों के एग्जाम होंगे. इतनी बड़ी संख्या में परीक्षाओं का आयोजन समय पर परिणाम जारी करने को ध्यान में रखकर किया जाएगा. इसके लिए लिखित परीक्षा के साथ-साथ प्रैक्टिकल, इवैल्यूएशन और रिजल्ट से जुड़ी पूरी प्रक्रिया समय पर पूरी की जाएगी.
यह भी पढ़ें: PM Modi को मिले खास उपहारों की ऑनलाइन नीलामी, जानिए कौन सा गिफ्ट है सबसे महंगा
कॉपियों का इवैल्यूएशन
सीबीएसई ने बताया कि किसी भी विषय की परीक्षा के लगभग 10 दिन बाद कॉपियों का इवैल्यूएशन शुरू होगा. यह प्रक्रिया करीब 12 दिन चलेगी. उदाहरण के लिए, अगर 12वीं की फिजिक्स परीक्षा 20 फरवरी 2026 को होती है, तो उसकी कॉपियों की जांच 3 मार्च से 15 मार्च 2026 के बीच होगी.