कानपुर में दहेज के लिए खौफनाक साजिश, अंधेरे कमरे में बहू को बंद करके सांप से डसवाया

Kanpur News: 18 सितंबर की शाम तक सब कुछ सामान्य था. रेशमा अपनी 3 साल की बेटी के साथ कमरे में सो रही थी. लेकिन रात उसकी ज़िंदगी का सबसे खौफनाक दौर लेकर आई. ससुराल वालों ने बहाने से उसे एक अलग अंधेरे कमरे में ले जाकर बंद कर दिया.
symbolic picture

सांकेतिक तस्‍वीर

रिपोर्ट – आज़ाद मोहम्मद शेख़

Kanpur News: कनपुर के कर्नलगंज इलाके में 18 सितंबर की रात सड़कों पर चारों तरफ अंधेरा पसरा हुआ था. और इसी घनघोर अंधकार में रची जा रही थी एक ऐसी साजिश, जिसने पूरे इलाके को हैरान कर दिया. रात के करीब 12 बजे अचानक एक घर से चीखने की आवाजें गुजंने लगी. दर्द से तड़पती एक महिला की चीखें सन्नाटे को चीर रही थीं. ऐसा लग रहा था मानो मौत उसका पीछा कर रही हो. थोड़ी ही देर बाद खबर आई कि महिला रेशमा को सांप ने डंस लिया है.

रेशमा के ससुराल वालो पर उठा सवाल

रेशमा को सांप ने कटा तो घर के पास में ही रहने वाली रेशमा की बहन उसे तुरंत अस्पताल ले गई. लेकिन सवाल सबसे पहले उठने लगे कि जब रेशमा चीख रही थी, तब उसके ससुराल वाले कहां थे? क्यों दूर रहने वाली बहन तो दौड़ आई, लेकिन घर में मौजूद ससुराल वालों की नींद तक नहीं टूटी? या फिर उन्होंने जानबूझकर उसकी चीखों को अनसुना किया? लेकिन जानकारी में जो सामने आया, उसने सबको दहला दिया. रेशमा को सांप का डसना कोई सामान्य हादसा नहीं था. यह उसके ही पति और ससुराल वालों की सोची-समझी साजिश थी.

ससुराल वालों ने रची साजिश

18 सितंबर की शाम तक सब कुछ सामान्य था. रेशमा अपनी 3 साल की बेटी के साथ कमरे में सो रही थी. लेकिन रात उसकी ज़िंदगी का सबसे खौफनाक दौर लेकर आई. ससुराल वालों ने बहाने से उसे एक अलग अंधेरे कमरे में ले जाकर बंद कर दिया. बेटी से अलग कर रेशमा को अकेला छोड़ दिया गया. रेशमा दरवाजा पीटती रही, मदद के लिए चिल्लाती रही. तभी नाली के रास्ते से उस कमरे में एक जहरीला सांप छोड़ा गया.

रेशमा चीखती-भागती रही. दरवाजा पीटती रही. लेकिन बाहर बैठे ससुराल वाले हंसी-मज़ाक करते रहे. क्योंकि यह सब उनकी ही साजिश थी. धीरे-धीरे रेशमा की चीखें खामोशी में बदलने लगीं. शरीर सुन्न पड़ने लगा. इसी बीच उसने किसी तरह अपनी बहन को फोन करके बताया कि उसे सांप ने डस लिया है. बहन ने तुरंत आकर उसे अस्पताल पहुंचाया.

ये भी पढे़ं- UP News: 50 रुपये के लिए की थी हत्या, अब 9 साल बाद उसी जगह हत्यारे का भी मर्डर हो गया

पुलिस संज्ञान में आया ऐसा पहला मामला

संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार ने कहा कि पुलिस के संज्ञान में ऐसा पहला मामला आया है, जहां परेशान करने के लिए सांप से डसवाया गया. फिलहाल पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. रेशमा की बहन रिजवाना ने पुलिस के सामने पूरी साजिश का खुलासा किया.जांच में सामने आया कि रेशमा का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने पति और ससुराल वालों की दहेज की मांग पूरी नहीं की थी. 19 मार्च 2021 को रेशमा का निकाह शहनवाज से हुआ था. ससुराल वालों ने शुरुआत में जो दहेज मांगा, रेशमा के परिवार ने पूरा किया. लेकिन उनकी भूख शांत नहीं हुई.

कुछ समय बाद डेढ़ लाख रुपये और मांगे गए, जो दिए भी गए. इसके बाद उनकी मांग बढ़कर 5 लाख रुपये तक पहुंच गई. जब यह रकम पूरी नहीं हुई तो ससुराल वालों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. उन्होंने रेशमा को अंधेरे कमरे में सांप के बीच छोड़कर उसकी जान लेने की कोशिश की. फिलहाल पुलिस ने पति और सास-ससुर समेत 7 लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों पर ऐसी कार्रवाई होगी कि आगे कोई और रेशमा दहेजलोभियों की जहरीली साजिश का शिकार नहीं बनेगी.

ज़रूर पढ़ें