ये है भारत का सबसे छोटा हाईवे, 1 मिनट में ही खत्म हो जाता है सफर
India's Smallest Highway: ये हाईवे पानी की टंकी से 1.2 किलोमीटर दूर नेपाल की सीमा पर स्थित मेची पुल पर खत्म होता है. पुल के पार नेपाल के झापा जिले की काकडभिट्टा बस्ती स्थित है.
हाईवे आम तौर पर लंबी दूरी के सफर को सुगम और आरामदायक रूप से पूरा करने के लिए बनाए जाते हैं.
इनकी मदद से विभिन्न शहरों के बीच जहां कनेक्टिविटी बढ़ती है, तो वहीं महानगरों का पर्यटन भी बेहतर होता है.
पूरे भारत में कई बड़े-बड़े नेशनल हाईवे बने हुए है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे छोटा हाईवे कौन सा है और ये कितना लंबा है?
भारत का सबसे छोटा हाईवे पश्चिम बंगाल (West Bengal) में मौजूद है. नेशनल हाईवे क्रमांक 327B देश का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग है.
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 327B मात्र 1.27 किलोमीटर लंबा है, जो इसे देश का सबसे छोटा हाईवे बनाता है. यहां मात्र 1 मिनट में सफर खत्म हो जाता है.
नेशनल हाईवे 327B पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले की पानी की टंकी नामक जगह से शुरू होता है और नेपाल बार्डर पर खत्म होता है.
ये हाईवे पानी की टंकी से 1.2 किलोमीटर दूर नेपाल की सीमा पर स्थित मेची पुल पर खत्म होता है. पुल के पार नेपाल के झापा जिले की काकडभिट्टा बस्ती स्थित है.
बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग 327B पानी टंकी से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 327 की एक शाखा मार्ग है.