Panna National Park: इस दिन से खुलने वाला है पन्ना टाइगर रिजर्व, जानें कैसे करें बुकिंग
Panna National Park: क्या आप भी अपने परिवार के साथ किसी शांत सुंदर जगह घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है. मानसून के दौरान बंद हुए टाइगर रिजर्व वापस से खुलने वाला है. एमपी का पन्ना टाइगर रिजर्व बारिश के बाद परिवार के साथ घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है.
पन्ना जिले में स्थित पन्ना टाइगर रिजर्व मानसून के बाद फिर एक बार 1 अक्टूबर से खुलने जा रहा है. जिसके लिए ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.
ये टाइगर रिजर्व उत्तरी मध्य प्रदेश के विंध्य पर्वत पर स्थित एक महत्वपूर्ण बाघ आवास है. इसे लुप्त हो चुके टाइगर्स को पुनर्जीवित करने के लिए जाना जाता है. आज यहां पर 100 से अधिक बाघ मौजूद हैं.
अगर आप भी यहां घूमने का प्लान कर रहें हैं, ताे इसके लिए आप वन विभाग और MP Tourism की आधिकारिक वेबसाइट forest.mponline.gov.in पर जाकर सफारी की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.
वेबसाइट में जाकर आपको सदस्यों की संख्या और जानकारी डालनी होगी. जिसके बाद आप बुकिंग डेट चुनकर 6 लोगों वाली पूरी व्हीकल या सिंगल सीट भी बुक कर सकते हैं.
पन्ना टाइगर रिजर्व में 3 एंट्री गेट यानी जोन बनाए गए हैं, जिसमें आप सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं. इनमें अकोला, हिनौता और मड़ला गेट शामिल है. जिन में सुबह और शाम दो शिफ्ट में सफारी होती है.
यहां पहुंचने के लिए खजुराहो, सतना और छतरपुर सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन हैं. वहीं अगर आप हवाई मार्ग से आना चाहते हैं, तो सबसे नजदीकी हवाई अड्डा पन्ना से महज 25 किलोमीटर दूर खजुराहो में मौजूद है.
बाघ, तेंदुओं समेत अन्य वन्यजीवों के लिए प्रसिद्ध पन्ना अपने विश्व प्रसिद्ध मंदिरों के लिए भी जाना जाता है. पन्ना के जुगल किशोर मंदिर में भगवान कृष्ण और राधा की प्रतिमा मौजूद है.
पन्ना से महज 30 किलोमीटर दूर खजुराहो के मंदिर भी विश्व प्रसिद्ध हैं. इन मंदिरों को UNESCO World Heritage Site की मान्यता प्राप्त है.