Asia Cup Final: एशिया कप के 41 साल के इतिहास में सबसे बड़ा मुकाबला, फाइनल में भारत-पाक की होगी भिड़ंत
भारत बनाम पाकिस्तान
Asia Cup Final: एशिया 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत तय हो गई है. सुपर-4 के मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है. पाकिस्तान ने 136 रनों का टारगेट दिया. जिसका पीछा करने उतरी बांग्लादेश केवल 124 रन ही बना सकी और 11 रन से मैच गवा दिया.
इस जीत के साथ पाकिस्तान ने फाइनल में जगह पक्की करने वाली दूसरी टीम बन गई. भारत ने पहले ही फाइनल मैच में जगह बना ली थी. यह इस टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास में पहला मौका है जब भारत और पाकिस्तान की फाइनल में भिड़ंत होगी. अब फैंस को फाइनल में रोमांचक मुकाबला देखने की उम्मीद होगी. क्योंकि दोनों टीम के बीच अब तक खेले गए 2 मैच साधारण रहे हैं.
दोनों टीम का हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक टी20 में 15 मैच खेले गए हैं. जिनमें से भारत ने 12 में जीत हासिल की है. वहीं, पाकिस्तान केवल 3 मैच ही जीत पाया है. दोनों टीम के बीच खेले गए पिछले 6 मैच में से 5 में भारत ने जीत हासिल की है. इस साल के एशिया कप में भी ऐसा ही देखने को मिला है. लीग स्टेज और सुपर-4 के मैच में भारत ने आसान जीत दर्ड की.
यह भी पढ़ें: रऊफ-फरहान के बाद मोहसिन नकवी की शर्मनाक हरकत, PCB चीफ की रोनाल्डो वाली पोस्ट पर बवाल
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुबमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह
पाकिस्तान: सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा