कौन हैं शाहीन अफरीदी की पत्नी? शाहिद अफरीदी से क्या है रिश्ता
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पत्नी अंशा अफरीदी हैं. दोनों ने 2023 में शादी की थी. अंशा अफरीदी अपनी खूबसूरती के लिए चर्चा में रहती हैं.
Written By
किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Sep 26, 2025 09:53 PM IST
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पत्नी अंशा अफरीदी हैं. दोनों ने 2023 में शादी की थी.
अंशा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी की दूसरी सबसे बड़ी बेटी हैं.
अंशा की उम्र 25 साल है और दोनों की एक बेटी भी है
अंशा अफरीदी अपनी खूबसूरती के लिए चर्चा में रहती हैं.
अंशा अफरीदी ने यूके से मेडिकल की पढ़ाई पूरी की है. वह पेशे से सोशल एक्टिविस्ट और पब्लिक स्पीकर हैं.
वह अपने पिता शाहिद अफरीदी के एनजीओ को भी प्रमोट करती हैं. समाजिक कार्यों में उनकी खास दिलचस्पी है.
शाहीन के भाई और शाहिद अफरीदी पुराने दोस्त हैं. इसी वजह से शाहीन की अम्मी ने रिश्ता भेजा जिसे परिवार ने मंजूर किया.
2021 में शाहीन और अंशा की सगाई एक क्लोज सेरेमनी में हुई थी. इसके बाद दोनों ने शादी कर अपने रिश्ते को आधिकारिक बना दिया.