Surguja: मैनपाट में धर्मांतरण के लिए खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 लोगों पर केस दर्ज
सरगुजा में धर्मांतरण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
Surguja: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है. इस बार धर्मांतरण के मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. यह कार्रवाई मैनपाट में की गई है, जहां करीब साल से अवैध प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा था. देर रात तक लाउड स्पीकर का उपयोग किया जाता था, जिससे बड़ी संख्या में ग्रामीण परेशान थे. ग्रामीणों की शिकायत के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए 7 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यक्रमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है.
जानें पूरा मामला
मैनपाट में धर्मांतरण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. पुलिस ने अवैध प्रार्थना सभा के खिलाफ सख्त कदम उठाया है. डांगबुड़ा गांव में पुलिस ने अवैध प्रार्थना सभा के खिलाफ सख्त कदम उठाया है. तीन साल से यहां एक संस्था बिना अनुमति के प्रार्थना सभाएं आयोजित कर रही थी, जिसमें सैकड़ों लोग जमा होते थे. इन सभाओं में देर रात तक लाउड स्पीकर का इस्तेमाल होता था, जिससे आसपास के ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही थी. गांव के सरपंच और ग्रामीणों ने इस आयोजन पर आपत्ति जताई थी. उनकी शिकायत पर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की.
7 लोगों पर केस दर्ज
कार्रवाई में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यक्रमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया है. ये सभाएं बिना पंचायत या प्रशासन की मंजूरी के चल रही थीं, जो कानून का स्पष्ट उल्लंघन था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभा को रोका और आयोजकों को चेतावनी दी.
ग्रामीणों ने किया स्वागत
ग्रामीणों ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत किया है. वहीं, पुलिस प्रशासन ने भी अपने इस एक्शन से स्पष्ट किया है कि धर्मांतरण या अवैध सभाओं पर किसी भी प्रकार की कोई ढील नहीं दी जाएगी. ऐसी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई होगी.