हारिस रऊफ के प्लेन की ‘क्रैश लैंडिंग’, ICC ने लगाया जुर्माना, ‘गन सेलिब्रेशन’ पर साहिबजादा फरहान को कड़ी फटकार

Asia Cup 2025: इंटरनेशनल बोर्ड ने रऊफ पर अपमानजनक भाषा और आक्रामक हावभाव करने के लिए मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगया है. इसके साथ गन सेलिब्रेशन करने वाले फरहान को आईसीसी ने केवल वॉर्निंग के साथ छोड़ दिया है.
ICC Punishes Haris Rauf With Fine Asia Cup 2025

हारिस रऊफ और शाहिबजादा फरहान

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के सुपर-4 मैच के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और बल्लेबाजी शाहिबजादा फरहान ने कई आपत्तीजनक इशारे किए थे. जिनको लेकर बीसीसीआई ने आईसीसी का दरवाजा खटखटाया था. अब आईसीसी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर कड़ा एक्शन लिया है.

इंटरनेशनल बोर्ड ने रऊफ पर अपमानजनक भाषा और आक्रामक हावभाव करने के लिए मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगया है. इसके साथ गन सेलिब्रेशन करने वाले फरहान को आईसीसी ने केवल वॉर्निंग के साथ छोड़ दिया है. बल्लेबाज पर रऊफ की तरह कोई जुर्माना नहीं लगाया गया है.

मैच रैफरी ने पाया दोषी

हारिस रऊफ और शाहिबजादा फरहान के इस मामले की सुनवाई मैच रैफरी रिची रचर्डशन के कमरे में हुई. जहां रऊफ और फरहान के साथ पाकिस्तान टीम के मेनेजर नवीद अकरम चीमा भी मौजूद थे. दोनों खिलाड़ियों के स्टेटमेंट तो लिखित जमा हुए थे. इसके बाद मैच रैफरी ने अपना फैसला सुनाया. दोनों खिलाड़ियों ने कहा कि उन्होंने किसी भी तरह का आक्रामक इशारा नहीं किया. लेकिन मैच रैफरी ने दोषी पाते हुए, रऊफ पर 30 प्रतिशत का जुर्माना और फरहान को वॉर्निंग दी.

यह भी पढ़ें: Asia Cup Final: एशिया कप के 41 साल के इतिहास में सबसे बड़ा मुकाबला, फाइनल में भारत-पाक की होगी भिड़ंत

क्या है पूरा मामला?

साहिबजादा फरहान ने भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर-4 मैच में फिफ्टी पूरी करने के बाद “गन सेलिब्रेशन” किया. वहीं, तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर आरोप है कि उन्होंने भारतीय फैंस के “कोहली-कोहली” के नारों के जवाब में ‘प्लेन गिराने’ का इशारा किया. इसके साथ मैच के दौरान उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों — शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के साथ भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया. इसको लेकर बड़ा विवाद शुरु हो गया और बीसीसीआई ने इसे लेकर आईसीसी से शिकायत कर दी.

ज़रूर पढ़ें