IND vs SL: निसंका का शतक नहीं आया काम, स्कोर टाई होने के बाद सुपर ओवर में भारत ने श्रीलंका को दी मात

IND vs SL LIVE: दोनों टीम के हेड -टू-हेट पर नजर डालें तो भारत का पलड़ा भारी है. अब तक खेले गए 31 मैचों में भारत ने 21 और श्रीलंका ने 9 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा है.
Asia cup 2025

भारतीय टीम

IND vs SL LIVE: आज एशिया कप 2025 में भारत और श्रीलंका के बीच सुपर-4 का आखिरी मैच खेला गया. सुपर ओवर में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हरा दिया. टॉ़स हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 203 रनों का टारगेट दिया. श्रीलंका रनचेज में इस टारगेट से एक रन पीछे रह गई. जिसके बाद सुपर ओवर में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 2 रन पर रोक दिया और आसानी से पहली गेंद पर मैच जीत लिया. अब भारतीय टीम रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में नजर आएगी.

यह भी पढ़ें: हारिस रऊफ के प्लेन की ‘क्रैश लैंडिंग’, ICC ने लगाया जुर्माना, ‘गन सेलिब्रेशन’ पर साहिबजादा फरहान को कड़ी फटकार

भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चैरिथ असलांका (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, जेनिथ लियानगे, दुष्मंथा चमीरा, महीश थीक्षाना, नुवान तुषारा

ज़रूर पढ़ें