Raipur: धरसींवा में दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत, भट्ठी की सफाई करने उतरे थे मजदूर, CM ने हादसे पर जताया दुःख
रायपुर के धरसींवा में हुए दर्दनाक हादसे पर सीएम साय ने गहरा दुख व्यक्त किया है.
Raipur News: राजधानी रायपुर के धरसींवा में दर्दनाक हादसा हो गया. सिल्तरा स्थित निजी स्टील फैक्ट्री गोदावरी पॉवर और इस्पात लिमिटेड में दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. भट्ठी में मजदूर सफाई करने उतरे थे, तभी ये हादसा हो गया. मरने वालों में निर्मलकर मलिक, नारायण, घनश्याम मनोहर घोरमारे, तुलसीराम धुत्त, कलीगोटला प्रसन्न कुमार, जीएल प्रसन्न कुमार शामिल हैं. मुख्यमंत्री साय ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. सीएम साय ने सभी घायलों और उनके परिजनों को हर तरीके से मदद करने का निर्देश दिया है.
मजदूर भट्ठी में सफाई करने उतरे थे, तभी हादसा हो गया
जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में निर्माण कार्य चल रहा था. भट्ठी में मजदूर सफाई करने उतरे थे. ऐसे में बड़ी संख्या में ईंट की भारी ब्रिक्स वॉल थी, जो अचानकर गिर गई. ईंट की दीवार गिरने से वहां काम कर रहे 12 मजदूर इसके नीचे दब गए. इनमें से 6 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 6 मजदूर घायल हैं. मरने वालों में निर्मलकर मलिक, नारायण, घनश्याम मनोहर घोरमारे, तुलसीराम धुत्त, कलीगोटला प्रसन्न कुमार, जीएल प्रसन्न कुमार शामिल हैं. जबकि घायलों में मौतू यादव, दीप्तेंद्र, जयप्रकाश वर्मा, पवन कुमार, चंद्रप्रकाश, चकेधर राव का नाम शामिल है. सभी घायलों को इलाज के लिए श्री नारायण अस्पताल में भर्ती किया गया है.
उद्योग मंत्री बोले- नियम के मुताबिक कार्रवाई होगी
हादसे के बाद जब प्लांट के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो शुरू में कोई भी अधिकारी बोलने से बचता नजर आया. हालांकि बाद में अधिकारी कैमरे के सामने आए. वहीं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने हादसे पर दुख जताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी जिम्मेदार हैं, उनके ऊपर नियम के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.