छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी चैतन्यानंद की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, 18 बैंक खाते और 28 FD भी फ्रीज

श्रृंगेरी पीठम ने चैतन्यानंद सरस्वती पर जालसाजी, छद्मवेश और धोखाधड़ी जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि चैतन्यानंद ने पीठम की लगभग 20 करोड़ की संपत्ति का गबन किया है.
Chaitanyananda Saraswati (File Photo)

चैतन्यानंद सरस्वती (File Photo)

Chaitanyananda News: छात्राओं से छेड़छाड़, धोखाधड़ी और वित्तीय अनियमितता के आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से झटका मिला है. कोर्ट ने आरोपी चैतन्यानंद की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने कहा कि आरोप इतने गंभीर हैं कि जमानत नहीं दी जा सकती है. साथ ही कोर्ट ने ये भी कहा कि आरोपों को देखते हुए चैतन्यानंद को हिरासत में लेकर पूछताछ करना जरूरी है.

श्रृंगेरी पीठम ने लगाए गंभीर आरोप

श्रृंगेरी पीठम ने चैतन्यानंद सरस्वती पर जालसाजी, छद्मवेश और धोखाधड़ी जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि चैतन्यानंद ने पीठम की लगभग 20 करोड़ की संपत्ति का गबन किया है. इसके अलावा आरोप है कि चैतन्यानंद सरस्वती ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद(AICTE) के डॉक्यूमेंट्स में भी फर्जीवाड़ा किया है. आरोपी ने बैंक खाते से करीब 50 लाख रुपये भी निकाले हैं.

18 बैंक खाते और 28 FD फ्रीज

चैतन्यानंद सरस्वती के 18 बैंक खातों और 28 एफडी को फ्रीज किया गया है. इनमें करीब 8 करोड़ रुपये जमा थे. आरोप है कि चैतन्यानंद ने धोखाधड़े से ट्रस्ट को बनाया और ट्रस्ट के जरिए पीठम की संपत्ति पर कब्जा किया. इन खातों में धोखाधड़ी से अर्जित संपत्ति जमा की गई थी.

17 छात्राओं से छेड़छाड़ और उत्पीड़न का है आरोप

दिल्ली की कोर्ट ने फिलहाल तो चैतन्यानंद सरस्वती पर धोखाधड़ी और वित्तीय अनियमितता के मामले में सुनवाई की है. लेकिन इसके पहले चैतन्यनंद सरस्वती पर यौन उत्पीड़न के भी आरोप लग चुके हैं. चैतन्यानंद पर दिल्ली के एक मैनेजमेंट कॉलेज की 17 छात्राओं से छेड़छाड़ और उनका उत्पीड़न करने का आरोप है.

खुद को धर्म गुरु बताते हैं चैतन्यानंद

चैतन्यानंद सरस्वती खुद का जन्म ओडिशा में हुआ था. चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी खुद को धर्म गुरु बताते हैं.  दिल्ली के वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट के डायरेक्टर रह चुके हैं. मैनेजमेंट संस्थान में चैतन्यानंद पर छात्राओं से छेड़छाड़ और उनका उत्पीड़न करने का भी आरोप है.

ये भी पढ़ें: Bareilly Violence: UP के बरेली में जुमे की नमाज के बाद बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, मौलाना के बुलाने पर आई भीड़

ज़रूर पढ़ें