‘तबाह एयरबेस और जले हुए हैंगर जीत लग रहे तो मानने दीजिए’, UNGA में भारत ने पाक को लताड़ा

India at UNGA: पेटल गहलोत ने कहा, "पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने भारत के साथ शांति की बात कही है. अगर वे सचमुच सच्चे हैं, तो रास्ता साफ है. पाकिस्तान को तुरंत सभी आतंकवादी शिविर बंद करने चाहिए और भारत में वॉन्टेड आतंकियों को हमें सौंप देना चाहिए
India's Petal Gehlot responds to Pakistan PM Shahbaz Sharif's speech at the United Nations

यूएन में भारत के स्थायी मिशन में प्रथम सचिव पेटल गहलोत

Petal Gahlot UN Speech: संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा और भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाए. पाक पीएम ने ऑपरेशन सिंदूर पर भी दुनिया के सामने सरेआम झूठ बोला. वहीं शहबाज शरीफ के भाषण पर भारत के जवाब देने के अधिकार का प्रयोग करते हुए UN में भारत के स्थायी मिशन में प्रथम सचिव पेटल गहलोत ने पाकिस्तान को आतंकवाद पर घेरा. साथ ही ऑपरेशन सिंदूर पर झूठे दावों को लेकर पाक को धो डाला.

पेटल गहलोत ने पाकिस्तान के झूठे दावों पर कहा कि पाकिस्तान के पीएम जिसे ‘जीत’ बता रहे हैं, वो असल में भारत के हमले में तबाह हुए उनके एयरबेस, जले हुए हैंगर और टूटे हुए रनवे की तस्वीरें हैं, जो सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं. अगर पाकिस्तान को इसमें जीत लगती है तो, वह इसे मानता रहे.

भारत का अमेरिका को सीधा संदेश

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में प्रथम सचिव ने कहा, “भारत और पाकिस्तान लंबे समय से इस बात पर सहमत हैं कि उनके बीच किसी भी लंबित मुद्दे का समाधान द्विपक्षीय रूप से किया जाएगा. इस संबंध में किसी तीसरे पक्ष के लिए कोई जगह नहीं है. यह हमारी दीर्घकालिक राष्ट्रीय स्थिति है.” पेटल का ये बयान ट्रंप को सीधा मैसेज था कि भारत को तीसरे पक्ष की दखलअंदाजी हरगिज मंजूर नहीं है. ट्रंप लगातार दावे करते रहे हैं कि भारत-पाक संघर्ष में उनकी मध्यस्थता के बाद सीजफायर हुआ था. हालांकि, भारत ने हर बार उनके दावों को खारिज किया है.

ये भी पढ़ें: शहबाज शरीफ ने UN में कश्मीर मुद्दे पर उगला जहर, ट्रंप को बताया ‘शांतिदूत’

आतंकवाद पर लगाई लताड़

पेटल गहलोत ने कहा, “पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने भारत के साथ शांति की बात कही है. अगर वे सचमुच सच्चे हैं, तो रास्ता साफ़ है. पाकिस्तान को तुरंत सभी आतंकवादी शिविर बंद करने चाहिए और भारत में वॉन्टेड आतंकियों को हमें सौंप देना चाहिए. यह भी विडंबना है कि एक ऐसा देश जो नफरत, कट्टरता और असहिष्णुता का पालन करता है, इस सभा को आस्था के मामलों पर उपदेश दे रहा है। पाकिस्तान का राजनीतिक और सार्वजनिक विमर्श उसके असली स्वरूप को दर्शाता है. जाहिर है, उन्हें आईने में देखने की बहुत देर हो चुकी है.”

पेटल गहलोत ने कहा, “जहां तक आतंकवाद का सवाल है, हम स्पष्ट कर रहे हैं कि आतंकवादियों और उनके प्रायोजकों के बीच कोई भेद नहीं किया जाएगा. दोनों को जवाबदेह ठहराया जाएगा, और न ही हम परमाणु ब्लैकमेल की आड़ में आतंकवाद को बढ़ावा देने की अनुमति देंगे. भारत ऐसी धमकियों के आगे कभी नहीं झुकेगा. दुनिया के लिए भारत का संदेश स्पष्ट है. आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस होना चाहिए.”

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था, जिसमें करीब 100 से अधिक आतंकी मारे गए थे. वहीं पाक के उकसावे के बाद भारतीय सेना ने दुश्मन देश के 11 एयरबेस तबाह कर दिए थे. भारत के इस हमले में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ था और 5 फाइटर जेट्स कबाड़ में तब्दील हो गए थे. बावजूद इसके, पाकिस्तान अपनी आवाम को खुश करने के लिए झूठ पर झूठ बोले जा रहा है.

ज़रूर पढ़ें