Vande Bharat Train: इस राज्य को मिलने वाली है दो नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, जानिए डिटेल

Telangana to Maharashtra Train: दरअसल, यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए रेलवे विभाग दो नई वंदे भारत ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.
vande bharat

वंदे भारत ट्रेन

Vande Bharat Telangana Maharashtra: रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे देश भर में वंदे भारत ट्रेन का संचालन कर रहा है. वंदे भारत ट्रेन चलने से न केवल यात्रियों को सुविधाएं मिलती है बल्कि कम समय में ज्यादा से ज्यादा दूरी तक आरामदायक सफर किया जा सकता है. वहीं अब तेलंगाना के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, जहां तेलंगाना राज्य के लिए एक नहीं बल्कि दो नई वंदे भारत ट्रेनें जल्द ही लॉन्च होने जा रही है.

इन रूट पर चलेगी ट्रेन

दरअसल, यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए रेलवे विभाग दो नई वंदे भारत ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ट्रेनें हैदराबाद से पूणे और सिकंदराबाद से नादेड़ रूट पर संचालित होंगी. आपके बता दें कि हैदराबाद से अभी चार वंदे भारत ट्रेनें चलती हैं. जहां दो नई ट्रेनों के संचालित होने के बाद तेलंगाना और महाराष्ट्र के बीच कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी. लॉन्च होने के बाद दोनों ट्रेनें अपने रूट पर यात्रियों के लिए दो से तीन घंटे का समय बचा सकती है.

अच्छा रिस्पॉन्स मिलने पर चलाई गई नई वंदे भारत

जानकारी के अनुसार सिकंदराबाद-विशाखापट्टम, सिकंदराबाद-तिरुपति और काचीगुडा-यशवंतपुर रूट पर वंदे भारत को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला, जिसके बाद रलवे विभाग दो नई वंदे भारत चलाने का निर्णय लिया.

ये भी पढ़ें-Vande Bharat Express: जम्मू से श्रीनगर के बीच जल्द चलेगी वंदे भारत ट्रेन, रेलवे ने दिया बड़ा अपडेट

वंदे भारत चलने के बाद समय में होगी बचत

वहीं रेलवे अभी सिकंदराबाद-पुणे रूट पर चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस की जगह वंदे भारत चलाने का योजना बना रहा है. शताब्दी एक्स्प्रेस अभी इस रूट पर साढ़े आठ घंटों में सफर पूरा करती है. यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह से सभी दिनों संचालित होती है, जिसमें एसी क्लास, नौ एसी चेयर और दो ईओजी क्लास के कोच हैं. वहीं वंदे भारत ट्रेन चलने के बाद इस रूट पर लगने वाले समय में कमी आएगी.

ज़रूर पढ़ें