CG News: पीएम मोदी ने IIT भिलाई फेस 2 निर्माण की रखी आधारशिला, दी 2,257 करोड़ की सौगात
आईआईटी भिलाई
CG News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उड़ीसा में एक वर्चुअल समारोह के दौरान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भिलाई के फेस 2 के निर्माण की आधारशिला रखी है. प्रधानमंत्री के इस वर्चुअल समारोह को सुनने और देखने के लिए IIT भिलाई के कैम्पस में भी छोटा सा कार्यक्रम रखा गया. जिसमे छत्तीसगढ़ के तकनीकी शिक्षा मंत्री गुरु खुशवंत साहेब और अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा भी उपस्थित थे.
प्रधानमंत्री ने भिलाई को दी 2,257 करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री द्वारा फेस 2 निर्माण की आधारशिला रखने के बाद आईआईटी प्रबंधन में खुशी की लहर देखने को मिली. ।IT अब बुनियादी ढांचे के साथ विकास के अगले चरण की ओर बढ़ रहा है. भारत सरकार ने आज फेस 2 के लिए 2,257.55 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है. जिसमें से 1092 करोड़ रुपये परिसर निर्माण के लिए हैं. परिसर के साथ निर्मित क्षेत्र को अतिरिक्त 1,51,343 वर्ग मीटर तक बढ़ाया जाएगा. जिससे इंजीनियरिंग और विज्ञान विभागों, अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं, आईसीटी सक्षम व्याख्यान कक्षों और उपकरण और प्रोटोटाइप सुविधाओं को जोड़ने का मार्ग भी प्रशस्त होगा.
ये भी पढ़ें: Raipur: गोदावरी प्लांट हादसे में 2 मृतकों के परिजनों को 46.50 लाख की सहायता राशि, MLA अनुज शर्मा ने सौंपा चेक
सात अन्य आईआईटी को मिली स्वीकृति
प्रधानमंत्री ने आज भिलाई सहित, सात अन्य आईआईटी, को भी राशि की स्वीकृति दी है. तकनीकी शिक्षा मंत्री गुरु खुशवंत साहेब और IIT भिलाई के डायरेक्टर राजीव प्रकाश ने आयोजन के बाद मीडिया से चर्चा करते हुऐ कहा की, छात्रों की संख्या भी 1500 से बढ़कर अब 3000 हो जाएगी.