CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी, गरज-चमक के चलेगी आंधी, IMD ने जारी किया अलर्ट
छत्तीसगढ़ का मौसम
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. वहीं बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. साथ ही मौसम विभाग ने बताया है कि, आज कुछ जिलों में बारिश से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को होने वाली बारिश के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.
IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, रायगढ़, सारंगढ़, बिलाईगढ़, बस्तर, कोंडागांव और कांकेर में हल्की से भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने इन सभी जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.
गरज-चमक के चलेगी आंधी
इसके साथ ही मौसम विभाग ने गरज-चमक की भी आशंका जताई है. वहीं मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि, आज कोरबा, रायगढ़ और बलरामपुर जिले के लोगों को बारिश से राहत मिलेगी.