BCCI ने घोषित की महिला क्रिकेट टीम की चयन समिति, अमीता शर्मा बनीं चेयरमैन, इन्हें मिली WPL की बड़ी जिम्मेदारी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अमीता शर्मा को महिला चयन समिति का नया चेयरमैन (अध्यक्ष) नियुक्त किया गया है. वहीं, केरल के जायेश जॉर्ज को महिला प्रीमियर लीग (WPL) का चेयरमैन बनाया गया है.
BCCI chairman

अमीता शर्मा

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की चयन समिति और महिला प्रीमियर लीग (WPL) के चैयरमेन पद के लिए नए नामों का ऐलान कर दिया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर अमीता शर्मा को महिला चयन समिति का नया चेयरमैन (अध्यक्ष) नियुक्त किया गया है. वहीं, केरल के जायेश जॉर्ज को महिला प्रीमियर लीग (WPL) का चेयरमैन बनाया गया है. इसके साथ ही पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा और पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह को सीनियर चयन समिति में जगह दी गई है.

चयन समिति की कमान अमीता शर्मा के हाथ

अमीता शर्मा ने इस पद पर नीतू डेविड की जगह ली है. उनके नेतृत्व में नई चयन समिति भारतीय महिला टीम के लिए प्रतिभाओं को चुनने और भविष्य की टीम तैयार करने का काम करेगी. नई महिला चयन समिति अमीता शर्मा नई चेयरमैन हैं. वहीं, सुलक्षणा नायक, श्यामा डे, जया शर्मा और श्रवन्ती नायडू समिति की सदस्य हैं.

चेयरमैन अमीता शर्मा का करियर

बतौर चेयरमैन नियुक्त हुई अमीता शर्मा का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर शानदार रहा है. उन्होंने अपने करियर में 116 वनडे और टी20 मैचों के साथ-साथ 5 टेस्ट मैच भी खेले हैं. एक ऑलराउंडर के तौर पर उन्होंने अपनी छाप छोड़ी और अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 108 विकेट हासिल किए. उनका अनुभव भारतीय महिला क्रिकेट को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

यह भी पढ़ें: BCCI President: कौन हैं मिथुन मन्हास, जिन्हें मिली बीसीसीआई की कमान? देवजीत सैकिया बने सचिव

जायेश जॉर्ज बने WPL के चेयरमैन

महिलाओं का IPL कही जाने वाली वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) को अब नया प्रमुख मिल गया है. केरल से आने वाले जायेश जॉर्ज को WPL का नया चेयरमैन बनाया गया है. जायेश जॉर्ज के साथ अब यह लीग अपने अगले चरणों में विस्तार और विकास पर ध्यान लगाएगी, जिससे भारत में महिला क्रिकेट को और बढ़ावा मिलेगा.

ज़रूर पढ़ें