‘I Love Muhammad’ Vs ‘I Love Mahadev’ के बीच UP में शुरू हुआ ‘I Love Yogi’ Vs ‘I Love Akhilesh’
UP में शुरू हुआ I Love Yogi' Vs 'I Love Akhilesh
UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से शुरू हुआ ‘I Love Muhammad’ वाले धार्मिक विवाद ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है. जहां कल लखनऊ में ‘I Love Yogi’ के पोस्टर लगाए गए वहीं सरकार के विरोध में विपक्ष की ओर से आज ‘I Love Akhilesh’ के पोस्टर देखने को मिले.
UP के कानपुर से शुरू हुए धार्मिक पोस्टर विवाद ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है. जहां पोस्टर विवाद को लेकर भाजपा-सपा आपस में भिड़ गए हैं. शनिवार को राजधानी लखनऊ की सड़कों पर ‘आई लव योगी आदित्यनाथ’ और ‘आई लव बुलडोजर’ के पोस्टर-होर्डिंग्स देखने को मिले थे. जिसकी देशभर में खूब चर्चा भी हुई थी.
वहीं आज यानि रविवार की सुबह लखनऊ की सड़कों पर सपा नेताओ ने कई होर्डिंग्स लगवाए, जिसमें ‘आई लव अखिलेश यादव’, ‘आई लव पीडीए’, ‘आई लव शिक्षा, विकास, रोजगार’ जैसी कई चीजें लिखी गई हैं. वहीं इस पूरे मामले पर राजनीतिक एक्सपर्ट्स इसे हर बार की तरह भाजपा-सपा का कोल्ड वॉर बता रहे हैं.
ये भी पढे़ं- Tamil Nadu Stampede: करूर में एक्टर विजय की रैली में भगदड़; महिला और बच्चों समेत 31 लोगों की मौत
कहां से शुरू हुआ पूरा मामला?
इस पोस्टर-होर्डिंग विवाद की शुरूआत 9 सितंबर को उत्तर प्रदेश के कानपुर से हुई थी, जहां बारावफात के जुलूस के दौरान पब्लिक जगहों पर ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर लगाए गए थे. जिसके बाद कानपुर पुलिस ने 24 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी. जिसके बाद इस मामले ने देशभर में काफी तूल पकड़ा. AIMIM चीफ असदुद्दीन औवैसी ने भी इस मामले पर कहा कि ‘आई लव मोहम्मद’ कहना कोई अपराध नहीं है. वहीं धीरे-धीरे ये विवाद उत्तर प्रदेश के बाद उत्तराखंड-कर्नाटक तक भी फैल गया. जहां पूरे मामले पर काफी विरोध प्रदर्शन हुआ.
‘आई लव मोहम्मद’ वाले पोस्टर के विरोध में देश भर में कई जगह जैसे उज्जैन-वाराणसी में ‘आई लव महादेव’ के पोस्टर लगे.