‘गलती से 2 बार मौका दे दिया’, नीतीश कुमार ने लालू यादव पर जमकर निशाना साधा

नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा, 'कुछ लोग गलत प्रचार कर रहे हैं. पैसा बांटकर भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं को सतर्क रहना है. पूरी मजबूती के साथ पार्टी को सहयोग करें और हमको जीत दिलवाएं.'
Nitish Kumar (File Photo)

नीतीश कुमार(File Photo)

Nitish kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और उनके परिवार पर एक बार फिर हमला बोला है. गोपालगंज के हथुआ विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सभा को नीतीश कुमार ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, हमारी पार्टी ने दो बार गलती की है. कुछ लोगों को डेढ़-डेढ़ साल के लिए शामिल कर लिया गया, लेकिन अब उन्हें तुरंत हटा दिया गया है. अब किसी को हमारे साथ आने की अनुमति नहीं है.

‘कुछ लोग पैसा बांटकर भटकाने की कोशिश कर रहे हैं’

नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कुछ लोग गलत प्रचार कर रहे हैं. पैसा बांटकर भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं को सतर्क रहना है. पूरी मजबूती के साथ पार्टी को सहयोग करें और हमको जीत दिलवाएं. हमको केंद्र का भी पूरा सहयोग मिल रहा है, इसलिए किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है.’

लालू को बताया था ‘ससुरा’

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. लगातार सियासी बयानबाजी देखी जा रही है. 3 दिन पहले ही नीतीश कुमार ने खगड़िया में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लालू यादव को ससुरा कहकर संबोधित किया था. नीतीश ने कहा था, ‘ससुरा जब खुद हट गया तो अपनी पत्नी को बना दिया. पहले के समय में इतना लोग काम करता था क्या,’

वहीं नीतीश कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आरजेडी ने नीतीश कुमार की आलोचना की थी. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने नीतीश पर पलटवार किया था. रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करके लिखा, दिमागी तौर पर पूरी तरह से विक्षिप्त हो चुके व्यक्ति की जुबान गंदी होनी स्वाभाविक सी बात है, पागलों को सड़कों पर गाली गलौज करते अमूमन देखा ही जाता है. जिस व्यक्ति के संरक्षण में मुजफ्फरपुर महापाप हुआ, जिसकी चारित्रिक नीचता के किस्से तमाम हैं, उस बदजुबान तोंद वाले अंकल के मुंह से निश्चित हार की बौखलाहट में घटिया सोच से पैदा हुई निम्नस्तर की भाषा का गुबार निकल रहा है.’

ये भी पढे़ं: स्कूल में बच्‍चों से जबरन लिखवाया ‘I Love Mohammad’, यूपी के कानपुर से शुरू हुआ विवाद अब सीतापुर तक पहुंचा

ज़रूर पढ़ें