IND vs PAK: भारतीय गेंदबाजों के आगे पाक का ‘सरेंडर’, 33 रनों के भीतर गिरे 9 विकेट, 20 ओवर भी नहीं खेल पाई टीम

भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की और 33 रनों के भीतर 9 विकेट चटकाकर पाकिस्तान को 146 रनों पर समेट दिया. पाकिस्तान के लिए चिंता की बात यह रही कि टीम अपने कोटे के 20 ओवर भी नहीं खेल पाई.
asia cup 2025

टीम इंडिया

IND vs PAK: एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 146 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान की शुरुआत काफी बेहतरीन हुई थी और साहिबजादा फरहान (57) ने फखर जमान (46) के साथ मिलकर भारतीय गेंदबाजों को खूब छकाया था. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की और 33 रनों के भीतर 9 विकेट चटकाकर पाकिस्तान को 146 रनों पर समेट दिया. पाकिस्तान के लिए चिंता की बात यह रही कि टीम अपने कोटे के 20 ओवर भी नहीं खेल पाई.

33 रनों के भीतर गिरे 9 विकेट

57 रनों की पारी खेलकर फरहान 84 की कुल योग पर आउट हुए. इसके बाद सैम अयूब 113 रनों के स्कोर पर आउट हुए. यहीं से पाकिस्तानी टीम का पतन शुरू हुआ और एक के बाद एक करके पूरी टीम पवेलियन लौट गई. पाकिस्तान को 17वें ओवर में कुलदीप के तीन झटके दिए. कुलदीप ने कप्तान सलमान आगा, शाहीन और फहीम अशरफ को आउट करके पाकिस्तान की कमर तोड़ दी. इसके पहले अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती की फिरकी के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज बेबस नजर आए.

20 ओवर भी नहीं खेल पाई पाक टीम

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव ने लिए, जिन्होंने 4 पाक बल्लेबाजों का शिकार किया. वहीं वरुण-अक्षर और बुमराह ने 2-2 अपने नाम करके पाकिस्तान को 19.1 ओवर में 146 रनों पर समेट दिया.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: एशिया कप फाइनल से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

फाइनल मैच में दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

भारत: अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती

पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सईम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

ज़रूर पढ़ें