Asia Cup 2025: जीत के बाद पाकिस्तानी नकवी के हाथों टीम इंडिया ने नहीं ली ट्रॉफी, स्टेज पर इंतजार करते रहे ACC चीफ
ACC चीफ मोहसिन नकवी से भारतीय टीम ने ट्रॉफी लेने से इनकार किया
Asia Cup 2025: एशिया कप के फाइनल मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम को धूल चटाने के बाद ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. भारत की ओर से साफ कहा गया कि वे पाकिस्तान के मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी नहीं लेंगे. ये हाई वोल्टेज ड्रामा करीब दो घंटे तक चला. नकवी स्टेज पर ट्रॉफी के साथ खड़े रहे लेकिन इंडियन प्लेयर्स ने ट्रॉफी नहीं. भारतीय खिलाड़ियों ने साफ किया कि जब तक नकवी स्टेज से नहीं उतरेंगे वे वहां नहीं आएंगे. इन सबके बाद तय हुआ कि भारतीय टीम अवॉर्ड नहीं लेगी.
पाकिस्तान के गृह मंत्री हैं नकवी
मोहसिन नकवी, एशिया क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष हैं. वे पाकिस्तान के गृहमंत्री भी है. इस टूर्नामेंट के दौरान नकवी का रुख भारत विरोधी रहा है. नकवी ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से भारतीय कैप्टन सूर्यकुमार यादव को एशिया कप के फाइनल मैच के लिए बैन करने की मांग की थी. पाक क्रिकेट बोर्ड ने सूर्यकुमार पर आरोप लगाए थे कि 14 सितंबर को पाकिस्तान के साथ हुए मैच के बाद उन्होंने जीत को सुरक्षाबलों और पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित किया है.
ट्रॉफी देने के लिए बैचेन थे नकवी
पहली बार भारत और पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने थे. टूर्नामेंट के फाइनल से पहले मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी देने के लिए उत्सुकता जताई थी. उन्होंने कहा था कि हमें रिकॉर्ड संख्या में क्रिकेट प्रेमी देखने को मिलेंगे, जो पूरे महाद्वीप में क्रिकेट की लोकप्रियता का प्रमाण है. मैं शानदार फाइनल मैच के लिए उत्साहित हूं. इस टूर्नामेंट के फाइनल को जीतने वाली टीम को ट्रॉफी देने के लिए उत्सुक हूं.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK Final: फाइनल मैच में टॉस के दौरान दो प्रजेंटर आए नजर, जानें क्या रही वजह
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला 14 सितंबर को हुआ था. इस मैच में भारतीय टीम ने बाजी मारी थी. मैच के बाद इंडियन प्लेयर्स ने पाक खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था. इसके बाद मामला गरमा गया था.