Chhattisgarh: जंगल छोड़कर शहरों में बढ़ रहे नक्सली… एक्शन में गृह मंत्री विजय शर्मा, जनता से की अपील

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नक्सली अब जंगल छोड़कर शहरों की ओर बढ़ रहे हैं. इसे लेकर प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि इस नेटवर्क को ध्वस्त करने का काम एजेंसीया कर रही हैं. साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है कि पुलिस के ऐप पर शिकायत करें.
vijay Sharma

डिप्टी CM विजय शर्मा

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में जवानों के अभियानों से डरे नक्सलियों ने अब अपनी स्ट्रैटजी बदल ली है. जंगलों को छोड़कर अब नक्सली ‘लाल आतंक’ को पालने के लिए शहरों की ओर बढ़ रहे हैं. हाल ही में रायपुर और कोरबा से नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. इसको लेकर प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि इस नेटवर्क को ध्वस्त करने का काम एजेंसीया कर रही हैं.

जंगलों को छोड़कर शहरों में बढ़ रहे नक्सली

जंगल छोड़कर शहर आ रहे नक्सलियों को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा- ‘पिछले दो सालों से जब से वहां पर काम शुरू हुआ था उन्होंने नए बेस बनाने की तैयारी की थी. SIA इस पर बहुत अच्छा काम कर रही है. रायपुर और कोरबा आदि शहरों में ऐसा नेटवर्क मिला है. इसकी भी पूरी प्रोफाइलिंग करके इस नेटवर्क को ध्वस्त करने का काम एजेंसीया कर रही हैं.’

गृह मंत्री की जनता से अपील

शहरी क्षेत्रों में नक्सलियों की एक्टिविटी बढ़ने पर मंत्री विजय शर्मा ने कहा- ‘2 साल से यहां एक्टिव बढ़ाने के लिए हैं. आप लोगों के माध्यम मैं यह भी निवेदन कर रहा हूं कि कोई भी अगर किराएदार है तो उसकी पुलिस में सूचना होनी चाहिए. घुसपैठी के बाद अब नक्सली का मामला सामने आ रहा है. जनता से अपील है कि पुलिस का ऐप बना हुआ है उस पर किराएदार की जानकारकी रजिस्टर कर दें.’

नक्सलियों के पास सोने के बिस्कुट और कैश

वहीं, नक्सलियों के पास से सोने की बिस्कुट और बड़ी मात्रा में कैश बरामद होने को लेकर मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नक्सलियों की जितने बेस हैं सबकी प्रोफाइलिंग की जा रही है. सब कुछ ठीक किया जाएगा.नक्सलियों के पास पहुंचने वाला पैसा बहुत कम हो गया है. यह करीब 80% कम हो गया है. उसके बावजूद उनके पास इतनी राशि है तो सोचिए कुल मिलाकर कितनी राशि होती होगी.’

ये भी पढ़ें- ‘तब तक नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई समाप्त नहीं होगी…’ नक्सलियों के THE END पर क्या है अमित शाह का प्लान? दिल्ली में खुद बताया

बता दें कि हाल ही में रायपुर से पुलिस ने एक नक्सली दंपति को गिरफ्तार किया था. इसके बाद कोरबा में भी SIA ने छापा मारकर नक्सली रामा ईचा को गिरफ्तार किया. वह कोयला खदान में काम करता था और कई मजदूर संगठनों से जुड़ा हुआ था. इसके अलावा भी अलग-अलग जिलों में छापा मारा जा रहा है.

ज़रूर पढ़ें