कितने अमीर हैं भोजपुरी सुपरस्‍टार ‘निरहुआ’? जानिए एक फिल्‍म के लिए कितना करते हैं चार्ज

Dinesh Lal Yadav Net Worth: निरहुआ ने अपनी फिल्‍मों की फीस को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने एक पॉडकास्ट में किसी भोजपुरी मूवी को बनाने का खर्च और अपनी फीस के बारे में बात की थी.
Bhojpuri superstar Nirahua earnings and net worth

भोजपुरी सुपरस्‍टार निरहुआ

Dinesh Lal Yadav Net Worth: भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने अपनी एक्टिंग से खूब नाम कमाया है. अपने शानदार रोल प्ले, जबरदस्त परफॉर्मेंस और सुपरहिट गानों की वजह से उन्हें घर-घर में जाना जाता है. निरहुआ भोजपुरी इंडस्‍ट्री के हाइएस्‍ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. अपनी फीस को लेकर निरहुआ ने खुद खुलासा किया है.

एक फिल्‍म की कितनी फीस लेते हैं निरहुआ?

निरहुआ ने एक पॉडकास्ट में किसी भोजपुरी मूवी को बनाने का खर्च और अपनी फीस के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया कि हम लोग 25-30 दिन में फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेते हैं. जिसमें पूरी फिल्म का खर्च डेढ़ से 2 करोड़ रुयये आता है. जिसमें से मेरी हाईएस्ट फीस 50 लाख तक गई है. बाकी लोग और लेते होंगे तो मुझे पता नहीं.

कितनी है निरहुआ की नेटवर्थ?

मौजूदा रिपोर्ट्स के अनुसार, निरहुआ की नेटवर्थ करीब 6 करोड़ रुपये है. वहीं मुंबई में उनका एक लग्जरी फ्लैट और गोरखपुर में एक घर भी है. इसके अलावा उनके पास गांव में पुश्तैनी जमीन भी है. निरहुआ को गाड़ियों का भी बहुत शौक है. उनके पास एक रेंज रोवर और फॉर्च्यूनर जैसी कारें हैं. उन्होंने स्टॉक मार्केट में भी पैसा लगाया हुआ है.

ये भी पढ़ें: Jolly LLB 3 Collection: दुनियाभर में अक्षय कुमार की कॉमेडी मचा रही धमाल, 9 दिनों में किया इतना कलेक्शन

ऐसे की थी करियर की शुरुआत

दिनेश लाल यादव (निरहुआ) गाजीपुर के गांव टंडवा से आते हैं. इंडस्ट्री में आने से पहले निरहुआ 35 रुपये महीना में नौकरी करते थे. दिनेश ने अपने करियर की शुरुआत सिंगिंग से की थी. उनकी इस जर्नी में उनके भाई विजय लाल यादव ने साथ दिया था. निरहुआ ने गाने की शुरुआत शादी और पार्टियों से की थी. इसी के बीच में उन्होंने अपना पहला एल्बम निकाला था. उनके एल्बम का नाम था निरहुआ सटल रहे. जिससे उन्हें उनका नाम मिला. जिसके बाद वो एक्टिंग में आए और फिर उन्होंने मुड़कर नहीं देखा. वहीं उनकी मेहनत से आज वो करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं और लग्जरी लाइफ जी रहे हैं. साथ ही वो अब पॉलिटिक्स में भी काफी एक्टिव हैं.

ज़रूर पढ़ें