IND vs PAK: एशिया कप जीतने पर BCCI ने खोला खजाना, टीम इंडिया को 21 करोड़ के इनाम का किया ऐलान
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जहां भारतीय टीम ने शानदार जीत हाशिल की. जीत के बाद BCCI ने टीम इंडिया के लिए इनाम का ऐलान किया है.
टीम इंडिया ने रविवार को एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया.
फाइनल के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में टीम इंडिया ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया.
वहीं मैच समाप्त होने के बाद बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि यह एक असाधारण जीत थी.
आगे उन्होंने कहा कि हमें दुबई में अपने क्रिकेटरों और सहयोगी स्टाफ के शानदार प्रदर्शन पर बहुत गर्व है.
बीसीसीआई जश्न के तौर पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए पुरस्कार देने की घोषणा की है.
बीसीसीआई भारतीय टीम को 21 करोड़ रुपये नकद पुरस्कार के रूप में देगी.
भारतीय खिलाड़ियों ने एशिया कप 2025 में बिना कोई मैच हारे टूर्नामेंट जीत लिया. टीम इंडिया के इस खेल का इनाम बीसीसीआई ने दिया है.