Ayodhya Ravan Dahan: इस बार अयोध्या में नहीं होगा रावण दहन! जानिए जिला प्रशासन ने क्यों नहीं दी परमिशन

रामलीला में इस बार रावण का कुतुबमीनार (238 फीट) से भी ऊंचा पुतला बनाया गया था. रावण, उसके भाई कुंभकरण और पुत्र मेघनाथ के साथ ही पूरी लंका का दहन होना था लेकिन जिला प्रशासन ने रावण दहन की परमिशन नहीं दी है.
Ramlila by film stars in Ayodhya (File Photo)

अयोध्या में फिल्मी कलाकारों की रामलीला(File Photo)

Ayodhya Ravan Dahan: प्रभु राम की नगरी अयोध्या में हर साल धूमधाम के साथ दशहरे का त्योहार मनाया जाता है. पिछले कुछ सालों से यहां फिल्मी सितारों की भव्य रामलीला का भी आयोजन हो रहा है. इसमें बॉलीवुड सितारों के साथ ही कई जानी-मानी हस्तियां भी दिखाई देती हैं. इस दौरान देशभर से लोग रामलीला देखने पहुंचते हैं. लेकिन इस बार जिला प्रशासन ने अयोध्या की रामलीला समिति को रावण दहन की परमिशन नहीं दी है. जिसको लेकर रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक बॉबी ने पीएम मोदी और सीएम योगी से रावण दहन को लेकर गुहार लगाई है.

कुतुब मीनार से भी ऊंचे रावण का होना था दहन

रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक बॉबी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया, ‘रामलीला में इस बार रावण का कुतुबमीनार (238 फीट) से भी ऊंचा पुतला बनाया गया था. रावण, उसके भाई कुंभकरण और पुत्र मेघनाथ के साथ ही पूरी लंका का दहन होना था लेकिन जिला प्रशासन ने रावण दहन की परमिशन नहीं दी है.

सुभाष मलिक बॉबी ने मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है.

नई परंपरा के कारण नहीं दी परमिशन

वहीं पूरे मामले पर जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि अयोध्या में किसी भी तरह की नई परंपरा को अनुमति नहीं दी जा सकती है. अभी तक रामलीला में जिस तरह का आयोजन होता आया है, उसी तरह की ही रामलीला की परमिशन दी जा सकती है. इसलिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा कारणों और गैर पारंपरिक होने का हवाला देते हुए रावण दहन को परमिशन नहीं दी है.

अयोध्या में फिल्मी सितारों की हो रही है रामलीला

अयोध्या में 22 सितंबर से फिल्मी कलाकारों की रामलीला चल रही है. इसमें रवि किशन, मनोज तिवारी, राकेश बेदी, बिंदु दारा सिंह और मिस यूनिवर्स इंडिया मणिका विश्वकर्मा जैसे कलाकारों ने भाग लिया है. वहीं रावण दहन की अनुमति ना मिलने पर स्थानीय लोग भी निराश हैं.

अयोध्या में 2020 से से फिल्मी कलाकारों की रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. पिछले 7 सालों से ये रामलीला आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

ये भी पढे़ं: 100 Years Of RSS: संघ के शताब्दी वर्ष पर PM मोदी जारी करेंगे डाक टिकट और सिक्का, 1925 में हेडगेवार ने रखी थी नींव

ज़रूर पढ़ें