Narayanpur: अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, कुकर बम-बारूद समेत जंगल से भारी मात्रा में नक्सल डंप बरामद
बड़ी मात्रा में नक्सली डंप बरामद
Narayanpur News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. नारायणपुर जिला स्थित अबूझमाड़ के जंगलों में धनोरा थाना क्षेत्र मोहनार–तोयापारा मार्ग से जवानों ने कुकर बम-बारूद समेत भारी मात्रा में नक्सल डंप बरामद किया है. BDS टीम और सुरक्षाबलों के जवानों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए यह सफलता हासिल की है.
अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी
नारायणपुर SP रोबिनसन गुड़िया ने बताया कि जवान सर्चिंग अभियान पर निकले थे. इस दौरान थाना कोहकामेटा क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोडलियार मिचिंगपारा के पास जंगल में भारी मात्रा में नक्सल डंप बरामद हुआ है. जवानों ने विस्फोट सामग्री, बैटरी, वायर, पो, नक्सली वर्दी और नक्सल साहित्य बरामद किया है. घटना स्थल पर कुतुल एरिया कमेटी के सक्रिय नक्सलियों की उपस्थिति की आशंका थी.
सर्चिंग अभियान पर निकले थे जवान
27 सितंबर को कैंप कोडलियार क्षेत्रांतर्गत डी-माइनिंग/सर्चिंग अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान IED होने की आशंका पर बीडीएस टीम द्वारा सावधानीपूर्वक सर्च किया गया; जिसमें भारी मात्रा में विस्फोट सामग्री, बैटरी, वायर, पो, नक्सली वर्दी और नक्सल साहित्य बरामद हुआ. इसके बागद बीडीएस टीम के सहयोग से सुरक्षा बल द्वारा सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मौके पर बरामदगी की कार्रवाई की गई.
नारायणपुर SP रोबिनसन गुड़िया ने बताया कि नक्सल डंप बरामद होने से आसपास नक्सलियों की कुतुल एरिया कमेटी की सक्रियता की पुष्टि होती है, जो सुरक्षा बलों एवं आम नागरिकों को हानि पहुंचाने की मंशा से विस्फोटक लगाते हैं. पुलिस बल एवं सुरक्षा एजेंसियां निरंतर सघन सर्चिंग एवं डी-माइनिंग ऑपरेशन चलाकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित कर रही हैं.
रिकवरी स्थल से ये सामग्री बरामद
- विस्फोटक पदार्थ
- लिथियम बैटरी
- बूबी ट्रॉप स्वीच और अन्य स्विच
- बायोकेंग वॉकी चार्जर अडापटर
- नक्सली वर्दी, बेल्ट
- युद्धक सामग्री, जैसे सिलिंग, पोच, बैग, इत्यादि