CG IAS Transfer: छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी,14 आईएएस अधिकारियों के तबादले, रेणु पिल्ले और सुब्रत साहू सचिवालय से हुए मुक्त

छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है. राज्य के 14 IAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. रेणु पिल्ले, सुब्रत साहू सचिवालय से हुए मुक्त कर दिए गए हैं.
File Photo

File Photo

CG Transfer News: छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है. राज्य के 14 IAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार को प्रशासनिक सर्जरी का आदेश जारी किया. शासन की तरफ से जारी आदेश में रेणु पिल्ले, सुब्रत साहू सचिवालय से हुए मुक्त कर दिए गए हैं. रेणु पिल्ले को व्यापम का अध्यक्ष बनाया गया है और साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंडल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं सुब्रत साहू को छत्तीसगढ़ प्रशासनिक अकादमी के महानिदेशक का पद दिया गया है और बिलासपुर राजस्व मंडर के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.

इन अधिकारियों का किया गया ट्रांसफर

रेणु पिल्ले और सुब्रत साहू के अलावा सोनमणि बोरा, डॉ रोहित यादव, अविनाश चंपावत, मुकेश कुमार बंसल, अंकित आनंद, भुवनेश यादव, कुलदीप शर्मा, रवि मित्तल, डॉ फरिहा आलम, जितेंद्र यादव, लोकेश कुमार, पठारे अभिजीत बबन IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है.

14 IAS अधिकारियों की इन जगहों पर हुई तैनाती

  • रेणु पिल्ले को व्यापम का अध्यक्ष बनाया गया है.
  • सुब्रत साहू छत्तीसगढ़ प्रशासनिक अकादमी के महानिदेशक बनें.
  • सोनमणि बोरा को प्रमुख सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का अतिरिक्त प्रभार.
  • रोहित यादव, सचिव, जनसंपर्क विभाग बनाए गए.
  • अविनाश चम्पावत को सचिव, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार.
  • मुकेश बंसल को सचिव, नगर विमानन का अतिरिक्त प्रभार.
  • अंकित आनंद को सचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी मिली.
  • भुवनेश यादव को सचिव, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का अतिरक्त प्रभार.
  • कुलदीप शर्मा को प्रबंध संचालक, राज्य वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन अतिरिक्त प्रभार.
  • रवि मित्तल को संचालक, विमानन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.
  • फरिहा आलम को संयुक्त सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार.
  • जितेन्दर यादव, राजनांदगांव के कलेक्टर बनाए गए.
  • लोकेश कुमार को उप सचिव, श्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार.
  • पठारे अभिजीत बबन जिला पंचायत रायगढ़ के CEO बने

ये भी पढे़ं: Raipur: नाबालिग प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड ने की प्रेमी की हत्या, लॉज का कमरा बंदकर भागी, ट्रेन से पहुंची मां के पास


ज़रूर पढ़ें