IND vs PAK: अब वर्ल्ड कप में भी भारत-पाक मैच में ‘नो हेंडशेक’! जानें क्या है आईसीसी का नियम
टीम इंडिया
IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्ता की मेंस टीम की भिड़ंत के बाद वर्ल्ड कप में दोनों देशों की महिला टीम आमने-सामनें होंगी. कल भारत और श्रीलंका के मुकाबले के साथ महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का शानदार आगाज हुआ है. टीम इंडिया ने घरेलू वर्ल्ड कप अभियान का आगाज जीत के साथ किया. इसके साथ टीम का अगला मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ है. यह मैच 5 अक्टूबर रविवार को कोलंबो में खेला जाएगा. अब देखना होगा कि क्या इस मैच महिला टीम भी पाकिस्तान टीम के हेंडशेक करेगी.
क्या फिर दिखेना ‘नो हेंडशेक’?
हाल ही में खत्म हुए एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच का राजनैतिक तनाव मैदान पर भी देखने को मिला. टीम इंडिया ने पाकिस्तान के साथ फाइनल सहित तीन मैच खेले. जिनमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान के साथ किसी तरह की औपचारिकता का पालन नहीं किया. भारतीय खिलाड़ियों ने किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया था. जिसके बाद अब यह देखना होगा कि क्या यह चलन भारत-पाकिस्तान के महिला मैच में भी देखने को मिलता है या नहीं. इस सब के बीच भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने साफ कर दिया है कि उनका ध्यान केवल खेल पर होगा.
क्या है आईसीसी का नियम?
मैदान पर हाथ मिलाने को लेकर आईसीसी का कोई साफ नियम नहीं है. यह महज एक औपचारिकता है, जिसे खिलाड़ी मैच खत्म होने के बाद करते आ रहे है. इसे लेकर कोई कड़ा नियम नहीं है. एशिया कप के दौरान भारतीय टीम ने पाकिस्तान से तीनों मैचों में हाछ नहीं मिलाया था. यह एसीसी का आयोजन था, तो आईसीसी ने कुछ नहीं कहा. लेकिन अगर क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऐसा होता है तो इसे स्पिरट ऑफ द गेम के खिलाफ मान सकती है.
यह भी पढ़ें: “ट्रॉफी किसी की बपौती नहीं, वापस करो”, ACC एजीएम में राजीव शुक्ला ने मोहसिन नकवी को लताड़ा