CG News: ट्रक से टकराई श्याम बिहारी जायसवाल के काफिले की कार, बाल-बाल बचे मंत्री
CG News: आज स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल जन्मदिन के दिन भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए. चिरमिरी के छठ घाट के पास मंत्री के काफिले की एक गाड़ी अचानक एक ट्रक से जा भिड़ी. इस दौरान तेज धमाके जैसी आवाज के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
CG News: आज स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल जन्मदिन के दिन भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए. चिरमिरी के छठ घाट के पास मंत्री के काफिले की एक गाड़ी अचानक एक ट्रक से जा भिड़ी. इस दौरान तेज धमाके जैसी आवाज के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
ट्रक से टकराई श्याम बिहारी जायसवाल के काफिले की कार
जानकारी के मुताबिक, जब मंत्री जायसवाल अपने जन्मदिन के अवसर पर मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे. उन्होंने अपने दिन की शुरुआत महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ की थी. जब वह मंदिर से लौट रहे थे, तभी उनकी कार ट्रक से टकरा गई. गनीमत रही कि कार में मौजूद स्वास्थ्य मंत्री और अन्य लोगों को किसी तरह की कोई चोंट नहीं आई. बता दें कि आज श्याम बिहारी जायसवाल का जन्मदिन है.