Nothing ने दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया OS 4.0 अपडेट, इस स्टेप्स से करें इंस्टॉल
नथिंग ओएस
Nothing: स्मार्टफोन ब्रांड Nothing ने OS 4.0 रिलीज कर दिया है. यह नया अपडेट Android 16 पर आधारित हे. यह अपडेट नंथिग के फ्लैगशिप फोन Phone (3) के साथ Phone (2), Phone (2a), और Phone (2a) Plus में भी देखने को मिलेगा. इस अपडेट में AI के बेहतर इस्तेमाल के लिए Usage Dashboard को बेहतर बनाया गया है. इसके साथ नया Phone (2), 2a, 2a Plus में Stretch कैमरा प्रीसेट भी दिया गया है.
Nothing OS 4.0 Open Beta is out now.
— Nothing Support (@nothingsupport) September 30, 2025
Available on the majority of Nothing devices.
Learn more on our Community page. pic.twitter.com/C9xBymVWcZ
Nothing OS 4.0 अपडेट में नए फीचर्स
Nothing OS 4.0 अपडेट में फ्लैगशिप फोन Phone (3) में AI Usage Dashboard, बेहतर Lock Screen और Always-on Display के साथ Wi-Fi और Bluetooth कनेक्शन में मजबूती मिलेगी. इसके साथ कैमरा स्टेबिलिटी और सिस्टम फिक्सेस भी किए गए हैं. इसके अलावा सभी फोन्स में Pop-up View के साथ मल्टीटास्किंग, दो नए Lock Screen Clock स्टाइल्स, 2×2 Quick Settings टाइल्स और Extra Dark Mode जैसे फीचर्स जोड़ गए हैं.
कैसे करें इंस्टॉल?
Nothing OS 4.0 Beta को इंस्टॉल करने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें. लेकिन नथिंग इंस्टॉल करते समय सलाह देता है कि बीटा वर्जन को मुख्य डिवाइस पर इंस्टॉल न करें क्योंकि इसमें बग्स हो सकते हैं.
- सबसे पहले Nothing Community से Beta अपडेट्स एपीके को डाउनलोड करें.
- इसके बाद फोन की सेटिंग्स में System पर क्लिक करें.
- Nothing Beta Hub में जाकर Join Beta पर क्लिक करें.
- आखिर में System Updates में जाकर नया अपडेट करें.
यह भी पढ़ें: RBI MPC Meeting 2025: नहीं घटेगी आपकी EMI! रेपो रेट में नहीं हुआ कोई बदलाव, जानें पूरी डिटेल