CG News: दशहरा पर सरगुजा पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी, पार्किंग के लिए बनाए गए 10 स्‍थान, शहर में बड़े वाहनों की नो एंट्री

Surguja News: दशहरा पर्व के अवसर पर आम जनता को यातायात संबंधी किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए अंबिकापुर शहर व अंबिकापुर से होकर आने-जाने वाले वाहनों के लिए व्यवस्था सुगम व व्यवस्थित की गई है.
symbolic picture

सांकेतिक तस्‍वीर

Surguja News: दशहरा पर्व के अवसर पर आम जनता को यातायात की सुगम व्यवस्था प्रदान करने हेतु सरगुजा पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. शहर में कुल 10 पार्किंग स्थलों का निर्धारण किया गया है ताकि यातायात जाम की समस्या से बचा जा सके. यातायात पुलिस सड़कों पर मुस्तैद रहेगी.

ट्रैफिक एडवाइजरी 2 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से लेकर रात 11 बजे तक प्रभावी रहेगी. दशहरा पर्व के अवसर पर आम जनता को यातायात संबंधी किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए अंबिकापुर शहर व अंबिकापुर से होकर आने-जाने वाले वाहनों के लिए व्यवस्था सुगम व व्यवस्थित की गई है.

भारी वाहनों के लिए नो एंट्री नियम

भारी वाहनों हेतु अंबिकापुर शहर में दोपहर 3 बजे से रात 11 बजे तक नो एंट्री रहेगी. मनेंद्रगढ़ रोड व बनारस रोड से आने वाली सभी यात्री बसें एवं अन्य चारपहिया वाहन साईं मंदिर तिराहा, महापौर मार्ग, रावत रेजीडेंसी तिराहा, कन्या परिसर रोड होते हुए गंगापुर मोड़, मासूम अस्पताल के पास रिंग रोड, बस स्टैंड से गुजरकर अपने गंतव्य स्थान की ओर जाएंगे.

ये भी पढे़ं- VIDEO: ये क्या… स्कूटी पर 5 लोग और लेटकर सफर! बीजापुर का वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

गढ़वा रोड व प्रतापपुर रोड से आने वाली सभी यात्री बसें एवं चारपहिया वाहन रिंग रोड से प्रतापपुर चौक, लरंगसाय चौक, चांदनी चौक, सद्भावना चौक, भारतमाता चौक होते हुए बस स्टैंड की ओर से अपने गंतव्य जाएंगे. वहीं रायगढ़ रोड व बिलासपुर रोड से आने वाले वाहन रिंग रोड से भारतमाता चौक, बिलासपुर चौक, नया बस स्टैंड, गंगापुर मोड़, मासूम अस्पताल, माखन विहार तिराहा, MG रोड से होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे. इसके अलावा आपातकालीन सेवा संबंधी वाहनों को अंबिकापुर शहर में प्रवेश एवं निकासी की छूट रहेगी.

दशहरा स्थल की पार्किंग व्यवस्था

P-01 औद्योगिक रोड :- मंच में बैठने वाले सभी VIP व्यक्तियों एवं पासधारी व्यक्तियों के वाहन हेतु पार्किंग.

P-02 पीजी कॉलेज गेट :- ड्यूटी में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के वाहन हेतु पार्किंग.

P-03 डाइट / पटवारी प्रशिक्षण मैदान :- मीडिया संस्थान के सदस्य एवं आकाशवाणी चौक से आने वाले आम जनता के वाहन हेतु पार्किंग.

P-04 बनारस रोड स्थित दुबे प्लाट पार्किंग :- बनारस रोड की ओर से आने वाले आम जनता के वाहन हेतु पार्किंग.

P-05 नवापारा चर्च के सामने का मैदान :- आकाशवाणी चौक की ओर से आने वाले आम जनता के वाहन हेतु पार्किंग.

P-06 सर्कस मैदान :- अंबेडकर चौक की ओर से आने वाले आम जनता के वाहन हेतु पार्किंग.

P-07 पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान (प्रवेश द्वार ITI की ओर से) :- गांधी चौक की ओर से आने वाले आम जनता के वाहन हेतु पार्किंग.

P-08 राजमोहिनी देवी भवन :- अंबेडकर चौक व MG रोड की ओर से आने वाले आम जनता के वाहन हेतु पार्किंग.

P-09 राजमोहिनी देवी भवन के पीछे का मैदान :- अंबेडकर चौक व MG रोड की ओर से आने वाले आम जनता के वाहन हेतु पार्किंग.

P-10 किसान राइस मिल मैदान :- MG रोड की ओर से आने वाले आम जनता के वाहन हेतु पार्किंग.

ज़रूर पढ़ें