IND vs WI: अहमदाबाद में KL Rahul शो, होम सीरीज में 3211 दिनों के बाद जड़ा शतक

IND vs WI: भारत के लिए ओपनर केएल राहुल ने एक बार फिर शानदार पारी खेली है. इंग्लैंड दौरे पर दमदार पारियों का सिलसिला जारी रखते हुए राहुल ने शतकीय पारी खेली है.
KL rahul

केएल राहुल

IND vs WI: अहमदाबाद में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. दूसरे दिन टीम इंडिया ने पहली पारी में 4 विकेट गवाकर 219 रन बना लिए हैं. अब ध्रुव जुरेल और उपकप्तान रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत के लिए ओपनर केएल राहुल ने एक बार फिर शानदार पारी खेली है. इंग्लैंड दौरे पर दमदार पारियों का सिलसिला जारी रखते हुए राहुल ने शतकीय पारी खेली है. यह घरेलू टेस्ट में राहुल का लंबे समय के बाद पहला शतक है.

3211 दिनों के बाद जड़ा शतक

केएल राहुल ने 197 गेंदों में 100 रन की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 12 चौके जड़े. यह राहुल का 11वां टेस्ट शतक और दूसरा घरेलू शतक है. राहुल का यह शतक बेहद खास है. क्योंकि यह 3211 दिन के बाद घर में पहला शतक है. इससे पहले उन्होंने 2016 में चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 199 रन की पारी खेली थी. हाल के समय में राहुल ने अपनी फॉर्म से सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने इंग्लैंड सीरीज में दो शतक जड़े थे.

टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक (ओपनर)

33 – सुनील गावस्कर
22 – वीरेंद्र सहवाग
12 – मुरली विजय
10 – केएल राहुल*
9 – रोहित शर्मा

यह भी पढ़ें: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने क्रिकेट में किया ‘आजाद कश्मीर’ का जिक्र, मचा बवाल, एक्शन की मांग पर अब दी सफाई

ज़रूर पढ़ें