11 दिन बाद खत्म हो जाएगा Windows 10 का सपोर्ट, जानें दुनियाभर के लाखों-करोंड़ो यूजर्स पर क्या होगा
Windows 10
Windows 10: दुनियाभर में करोड़ों लोग आज भी Windows 10 का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अब यह ऑपरेटिंग सिस्टम अपने आखिरी पड़ाव पर है. कुछ ही दिनों में यह पूरी तरह बंद हो जाएगा. माइक्रोसॉफ्ट ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि 14 अक्टूबर 2025 से Windows 10 का आधिकारिक सपोर्ट बंद हो जाएगा. इसके बाद कोई भी सपोर्ट नहीं मिलेगा.
सपोर्ट बंद होने का मतलब क्या है?
जब किसी ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट खत्म होता है, तो कंपनी उस पर नई सिक्योरिटी अपडेट्स देना बंद कर देती है. इसके बाद कोई कोई बग फिक्स या तकनीकी सुधार नहीं किया जाता. जिसके चलते आपका सिस्टम हैकिंग और वायरस के लिए ज़्यादा असुरक्षित हो जाता है. इसका सीधा मतलब है कि आपके कंप्यूटर काम करना तो जारी रखेंगे, लेकिन वह सुरक्षित नहीं रहेंगे.
कितने लोगों पर होगा असर?
रिपोर्ट्स के अनुसार, दुनियाभर में अब भी 70% से ज़्यादा PCs पर Windows 10 चल रहा है. यानी करोड़ों यूजर्स को जल्द ही फैसला करना होगा कि वे Windows 11 में अपग्रेड करें या नया कंप्यूटर खरीदें, जिसमें Windows 11 का पहले से ही स्पोर्ट हो. इसके अलावा अगर आप पूरानी Windows 10 को ही इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसका एक्सटेंडेड सिक्योरिटी प्रोग्राम लेना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: Indore New Direct Flights: इंदौर से 6 शहरों के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट, जोधपुर-मुंबई जाना होगा आसान, देखिए शेड्यूल
अगर अपग्रेड नहीं करेंगे?
अगर आप Windows 10 को अग्रेड नहीं करते हैं तो आपका सिस्टम साइबर अटैक और हैकिंग का शिकार हो सकता है. इसमें नए सॉफ़्टवेयर और ऐप्स ठीक से नहीं चलेंगे. जो इंटरनेट बैंकिंग या ऑनलाइन काम करना जोखिम भरा बना देगा. इससे बचने के लिए अगर आपका कंप्यूटर Windows 11 सपोर्ट करता है तो तुरंत अपग्रेड कर लीजिए.