Chhattisgarh: CM निवास के सामने धरना देने पहुंचे ननकी राम कंवर, पुलिस ने एम्स के पास घेराबंदी कर रोका

Chhattisgarh: पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर सरकार के खिलाफ सीएम हाउस के बाहर धरने पर बैठने वाले थे, लेकिन इससे पहले पुलिस प्रशासन ने एम्स के पास घेराबंदी कर पूर्व गृहमंत्री को रोक दिया.
CG News

ननकी राम कंवर

Chhattisgarh: पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर सरकार के खिलाफ सीएम हाउस के बाहर धरने पर बैठने वाले थे, लेकिन इससे पहले पुलिस प्रशासन ने एम्स के पास घेराबंदी कर पूर्व गृहमंत्री को रोक दिया.

CM निवास के सामने धरना देने पहुंचे ननकी राम कंवर

दरअसल, पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने भ्रष्टाचार को लेकर कोरबा कलेक्टर अजित वसंत हटाने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी थी कि आज कार्रवाई नहीं हुई तो वे रायपुर में धरने पर बैठेंगे. उन्होंने धरने को लेकर रायपुर जिला प्रशासन को पत्र भी दिया था. जब वो होटल से धरना स्थल के निकले, इस दौरान पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें रोक लिया.

ये भी पढ़ें- Amit Shah in Bastar: बस्तर में अमित शाह का ‘मिशन-26’, नक्सलियों को दी चेतावनी, पढ़ें गृह मंत्री की बड़ी बातें

कोरबा कलेक्टर पर लगाया आरोप

ननकीराम कंवर ने आरोप लगाया है कि, कोरबा में कलेक्टर हिटलरशाही तरीके से प्रशासन चला रहे हैं. उनके खिलाफ सैकड़ों भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप है. उन्होंने कहा कि 40,000 स्व-सहायता समूह की महिलाओं से अरबों की ठगी, मालगांव और रलिया में फर्जी मुआवजे के नाम पर करोड़ों रुपए की अनियमितता मामलों में कलेक्टर की संलिप्तता है.

ज़रूर पढ़ें