Vistaar News|फोटो गैलरी|Photos: गुलाबी ठंड में घूमने के लिए बेस्ट हैं सरगुजा की 7 ये जगहें, तुरंत बना लें प्लान
Photos: गुलाबी ठंड में घूमने के लिए बेस्ट हैं सरगुजा की 7 ये जगहें, तुरंत बना लें प्लान
Photos: गुलाबी ठंड कुछ ही दिनों में दस्तक देने वाली है. ऐसे में अगर आप भी छत्तीसगढ़ में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो सरगुजा संभाग की 7 जगहें आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. जानिए उन जगहों के बारे में-
Written By रुचि तिवारी
|
Last Updated: Oct 04, 2025 07:39 PM IST
1 / 8
अगर आप भी गुलाबी ठंड में कोई ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग की इन जगहों पर जाना आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए.
2 / 8
मैनपाट- 'छत्तीसगढ़ के शिमला' के नाम से मशहूर मैनपाट बेहद ही खूबसूरत है. गुलाबी ठंड में घूमने के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है.
3 / 8
डीपाडीह- डीपाडीह प्रसिद्ध प्राचीन ऐतिहासिक स्थल है, जो प्राचीन मंदिरों का खजाना कहा जाता है.
4 / 8
रामगढ़ पहाड़- रामगढ़ की पहाड़ी सरगुजा के एतिहासिक स्थलो में सबसे प्राचीन है. इसे रामगिरि भी कहा जाता है. मान्यता है कि भगवान राम भाई लक्ष्मण और पत्नी सीता के साथ वनवास काल में यहां निवास किए थे. यहीं पर राम के तापस वेश के कारण जोगी मारा, सीता के नाम पर सीता बेंगरगा एवं लक्ष्मण के नाम पर लक्ष्मण गुफा भी स्थित है.
5 / 8
घुनघुट्टा डैम- सरगुजा संभाग के कोरिया जिला स्थित घुनघुट्टा डैम बेहद आकर्षक है. यहां के सुंदर प्राकृतिक नजारे, नाव विहार, ट्री-हाउस आदि आपका मन मोह लेंगे.
6 / 8
जोकापाट- सरगुजा संभाग का पुरातात्विक स्थल जोकापाट भी घूमने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. अगर आपको इतिहास और पुरातत्व में रुचि है तो आपको यहां जरूर जाना चाहिए.
7 / 8
कुंवरपुर डैम- सरगुजा के लखनपुर में स्थित मशहूर डैम भी बेहद खूबसूरत है.
8 / 8
तातापानी- बलरामपुर जिले में 'तातापानी' एक ऐसी जगह है, जहां झरने से साल भर गर्म पानी बहता रहता है.