CG News: रायपुर में डेढ़ करोड़ की चांदी की लूट, सराफा कारोबारी को बेहोश कर ले गए 86 किलो जेवर
रायपुर में कारोबारी के यहां लूट
CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार सुबह एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले सराफा कारोबारी राहुल गोयल के घर में घुसकर लुटेरों ने 1 करोड़ 50 लाख रुपये की चांदी लूट ली. घटना सुबह करीब 4 बजे की है, जब दो नकाबपोश बदमाश गन लेकर रायपुर पैलेस स्थित कारोबारी के किराए के फ्लैट में पहुंचे.
दरवाजा खुलते ही बदमाशों ने राहुल गोयल की कनपटी पर पिस्टल तान दी और उन्हें दवा सुंघाकर बेहोश कर दिया. इसके बाद चोरों ने उनके हाथ-पैर बांध दिए और घर में रखे करीब 86 किलो चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए. जाते-जाते बदमाश सीसीटीवी कैमरे का DVR भी साथ ले गए ताकि वारदात का कोई सबूत न बचे और पुलिस को चोरी का कोई सुराग नहीं मिल सके.
कारोबारी को होश आने पर हुआ खुलासा
कारोबारी को होश शनिवार सुबह करीब 11 बजे आया. जब उन्होंने देखा तो घर से सारा चांदी का सामान गायब था और पीछे के हिस्से में रस्सी बंधी हुई थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि लुटेरे उसी रास्ते से भागे. बताया जा रहा है कि बदमाश पहले से राहुल गोयल और उनके कारोबार के बारे में जानकारी रखते थे. रुमाल में क्लोरोफॉर्म डालकर उन्हें बेहोश किया गया था.
सर्राफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि राहुल गोयल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले हैं और रायपुर में किराए के फ्लैट में रहकर सदर बाजार में चांदी के जेवर बेचते हैं. इस वारदात के बाद से ही सराफा कारोबारियों में दहशत फैल गई है.
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. रायपुर के एएसपी लखन पटले ने बताया कि बदमाशों ने करीब 86 किलो चांदी के जेवरों पर हाथ साफ किया है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और लुटेरों की तलाश जारी है.