Bilaspur: दुर्गा मां की प्रतिमा के साथ अमर्यादित व्यवहार से मचा बवाल! हिंदूवादी नेता ठाकुर राम सिंह गिरफ्तार

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में हिंदूवादी नेता ठाकुर राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक दिन पहले ही जिले में दुर्गा मां की प्रतिमा के साथ अमर्यादित व्यवहार से बवाल मचने के बाद यह गिरफ्तारी की गई है. माना जा रहा है कि उनकी गिरफ्तारी के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता बड़ा आंदोलन कर सकते हैं.
bilaspur_news

बिलासपुर में हिंदूवादी नेता गिरफ्तार

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में हाल ही में मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ अमर्यादित व्यवहार करने का मामला सामने आया, जिसको लेकर बवाल मच गया. इस मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया है. पुलिस ने हिंदूवादी नेता ठाकुर राम सिंह समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, हिंदूवादी नेता ठाकुर राम सिंह की गिरफ्तारी के बाद संभावना जताई जा रही है कि आज जिले में बड़ा विरोध प्रदर्शन और आंदोलन हो सकता है.

जानें पूरा मामला

दो दिन पहले बिलासपुर जिले के सरकंडा क्षेत्र में देर रात एक मुस्लिम युवक द्वारा शिव मंदिर में स्थित मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ अमर्यादित व्यवहार किया गया था. मामला सामने आने के बाद शनिवार को जिले में जमकर बवाल हुआ था. बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया. वहीं, दूसरी पक्ष के लोगों ने भी विरोध किया. दोनों समुदाय के बीच मारपीट तक हो गई. इस पर पुलिस ने दोनों पक्षों के 10 लोगों को गिरफ्तार किया.

हिंदूवादी नेता ठाकुर राम सिंह गिरफ्तार

इस प्रदर्शन में हिंदू संगठन के पदाधिकारी ठाकुर राम सिंह भी शामिल थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक यह गिरफ्तारी इस प्रदर्शन को लेकर ही की गई है. उन पर पहले से ही बिल्हा के उड़िया पारा में गौ मांस जब्ती के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद को लेकर भी केस दर्ज है.

विरोध प्रदर्शन और आंदोलन की संभावना

माना जा रहा है कि हिंदू संगठन के पदाधिकारी ठाकुर राम सिंह की गिरफ्तारी के बाद आज बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के नेता और कार्यकर्ता इकट्ठा होकर बड़ा विरोध प्रदर्शन और आंदोलन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- CG Monsoon Alert: छत्तीसगढ़ में अब धीमी पड़ेगी मानसून की रफ्तार, इस दिन होगी विदाई, पढ़ें आज का मौसम समाचार

मुस्लिम युवक पर शिवलिंग से छेड़छाड़ का आरोप

मामला बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक का नाम अशरफ खान है. उसने अशोक नगर के शिव मंदिर स्थित मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ अमर्यादित व्यवहार किया, जिसकी खबर फैलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया.

ज़रूर पढ़ें