बिहार में चुनावी तैयारियों पर EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस, CEC ज्ञानेश कुमार बोले- 22 नवंबर से पहले मतदान कराए जाएंगे
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार
EC on Bihar Election: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने राजधानी पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हाल में ही प्रदेश में SIR की प्रक्रिया पूरी की है. सभी 90 हजार BLO ने अच्छा काम किया है और वोटर लिस्ट शुद्ध करने का काम किया है. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव को उत्सव की तरह मनाएं. वोट देकर अपनी जिम्मेदारियों को जरूर निभाएं.
100 फीसदी वेब कास्टिंग होगी
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि किसी भी बूथ पर 1200 से ज्यादा वोटर्स नहीं होंगे. 15 दिनों के भीतर वोटर कार्ड बनाए जाएंगे. वन स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है. अब 100 फीसदी वेब कास्टिंग की जाएगी. उम्मीदवार को लेकर उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों की फोटो रंगीन होगी. इसके साथ ही EVM पर उम्मीदवारों का नाम बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा होगा.
#WATCH | Patna, Bihar: Chief Election Commissioner (CEC) Gyanesh Kumar says, "Bihar has 243 assembly constituencies – 2 for STs and 38 for SCs. The term of the Bihar Legislative Assembly ends on November 22, 2025, and elections will be held before that time… The Election… pic.twitter.com/GcMeHEXbK5
— ANI (@ANI) October 5, 2025
22 नवंबर से पहले मतदान होंगे
CEC ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि इस चुनाव से इलेक्शन कमीशन नई पहल शुरू करने जा रहा है, जो पूरे देश भर में लागू की जाएगी. बिहार में 243 विधानसभा सीटे हैं. मौजूदा राज्य सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर तक है. इससे पहले मतदान करा लिए जाएंगे.
ज्ञानेश कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग पिछले दो दिनों से बिहार में है. इस दौरान हमारी टीम ने बिहार के राजनीतिक दलों, चुनाव अधिकारियों, प्रवर्तन अधिकारियों, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, नोडल पुलिस अधिकारी और अन्य सशस्त्र बलों से मुलाकात की है.
ये भी पढ़ें: अभी BJP को नहीं मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष! बिहार चुनाव ने डाला अड़ंगा, जानिए सस्पेंस पर सस्पेंस क्यों?
मुख्य चुनाव आयुक्त का भोजपुरी अंदाज
चीफ इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार का प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भोजपुरी अंदाज देखने को मिला. उन्होंने भोजपुरी में मतदाताओं का अभिनंदन भोजपुरी में किया. उन्होंने कहा कि रउआ के कोटि-कोटि धन्यवाद जतावतानी. फिर उन्होंने मैथिली भाषा में भी मतदाताओं का स्वागत करते हुए कहा कि बिहार के सब मतदाता के अभिनंदन करतनी
‘नामांकन के 10 दिन पहले तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे’
ज्ञानेश कुमार ने कहा, ‘नामांकन की अंतिम तिथि से दस दिन पहले तक का समय है. यदि किसी व्यक्ति या राजनीतिक दल को कोई चिंता है कि कोई पात्र मतदाता छूट गया है या किसी अपात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में है, तो वे अपने दावे और आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं. प्राप्त दावों और आपत्तियों का निपटारा निर्वाचन अधिकारी (ईआरओ) स्तर पर किया जाएगा. नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, चुनाव संपन्न होने तक सूची को फ्रीज कर दिया जाता है. अभी भी समय है.