‘भाभी का अपराध इतना बड़ा नहीं’, ज्योति सिंह के सपोर्ट में आए खेसारी, पवन सिंह से कहा- कितना गिरोगे?
पवन सिंह और ज्योति सिंह के विवाद में बोले खेसारी लाल यादव
Khesari On Jyoti Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. हाल हीं में ज्योति सिंह ने पवन सिंह से मिलने की बात कही थी. वहीं रविवार को ज्योति सिंह जब पवन सिंह के आवास पर पहुंचीं, उन्हें पुलिस ने रोक दिया था. अब इस विवाद में खेसारी लाल यादव की एंट्री भी हो गई है. खेसारी ने पूरे मामले में ज्योति सिंह का सपोर्ट किया है. .
ज्योति सिंह के सपोर्ट में बोले खेसारी लाल
खेसारी लाल यादव ने कहा, “भाभी की इतनी बड़ी गलती तो नहीं है. उस महिला का इतना बड़ा अपराध तो नहीं है. आप इतने लोगों को माफ कर सकते हो, उस महिला को भी माफ करो. हम लोग चाहते हैं कि हम लोगों के घर में भतीजा आए. मेरी बहन तो नहीं है, लेकिन बेटी है. उसके नजरिए से जब उस महिला को देखता हूं, तो लगता है अगर मेरी बेटी के साथ ऐसा होगा तो.. इंसान किस हद तक गिरेगा. दया आती है उन पर”.
“पवन सिंह बहुत गलत किये हैं”
आगे उन्होंने कहा, “अगर ज्योति का अपराध इतना ही बड़ा है तो एक बार आप खुद मीडिया में आकर बोलो. मैं पवन सिंह से बहुत प्यार करता हूं, लेकिन उनकी गलतियों पर पर्दा नहीं डाल सकता. मैं चाटूकारिता नहीं करता.” उन्होंने पवन सिंह को गलत बताते हुए कहा कि पवन मेरा घर नहीं चलाते हैं जो मैं कहूं कि आप बहुत बढ़िया कर रहे हैं. पवन सिंह ये सब सही नहीं कर रहे हैं. उन्होंने बहुत गलत किया है.
ये भी पढ़ें–‘पुलिस बुलाकर घर से बाहर कर रहे…’, पवन सिंह से मिलने लखनऊ पहुंचीं पत्नी ज्योति ने लगाए आरोप
ज्योति सिंह को पुलिस ने रोका
आपको बता दें कि दो दिन पहले ज्योति सिंह इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने पवन सिंह से मिलने उनके लखनऊ स्थित आवास पर जाने की बात कही थी. ज्योति का कहना था कि वो फैंस के कहने पर पवन सिंह से मिलने आई हैं, लेकिन जब वो पावर स्टार के घर पहुंचीं तो वहां उन्हें घर के अंदर एंट्री नहीं दी गई. पुलिस वहां पर पहले से मौजूद थी और उन्हे घर में जाने से रोक लिया. इसके बाद ज्योति सिंह ने लाइव आकर पवन सिंह के घर का नजारा दिखाया. ज्योति ने बताया कि पवन सिंह ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करवाई है.