Bihar Election Dates 2025: बिहार में दो चरणों में चुनाव, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे

भाजपा और राजद दोनों दलों ने चुनाव आयोग से कहा था कि मतदान दो चरणों में ही कराए जाएं. बता दें कि 2020 में बिहार में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में संपन्न हुए थे.
Bihar Election 2025 date announcement

बिहार चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान (फोटो-विस्तार न्यूज)

Bihar Election Dates 2025: भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. निर्वाचन आयोग की टीम ने बीते दिन पटना में चुनावी तैयारियों को लेकर जानकारी दी थी. वहीं दिल्ली में आज पीसी के दौरान सीईसी ज्ञानेश कुमार ने बिहार चुनाव (Bihar Assem की तारीखों का ऐलान किया. बिहार में दो चरणों 6 और 11 नवंबर को मतदान होंगे, जबकि 14 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे.

बिहार में पहले चरण के तहत 121 सीटों पर मतदान 6 नवंबर को होगा और दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान 11 नवंबर को होगा. वहीं चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

बिहार में SIR पर CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा, “SIR के बाद अंतिम मतदाता सूची सभी राजनीतिक दलों को दे दी गई है. नामांकन दाखिल करने की तिथि के बाद जारी होने वाली मतदाता सूची अंतिम होगी.”

राजनीतिक दलों की तरफ से इस बार बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराने की मांग उठाई जा रही थी. भाजपा और राजद दोनों दलों ने चुनाव आयोग से कहा था कि मतदान दो चरणों में ही कराए जाएं. बता दें कि 2020 में बिहार में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में संपन्न हुए थे.

बिहार चुनाव के लिए जारी कार्यक्रम

बिहार चुनाव का कार्यक्रमफेज 1 (121 सीट)फेज 2 (122 सीट)
गजट अधिसूचना10.10.202513.10.2025
नामांकन की अंतिम तिथि17.10.202520.10.2025
नामांकन की जांच18.10.202511.11.2025
नाम वापसी की अंतिम तिथि20.10.202523.10.2025
मतदान की तिथि06.11.202511.11.2025
मतगणना की तिथि14.11.202514.11.2025

बता दें कि बिहार में 7.43 करोड़ मतदाता हैं, जिसमें पुरुष मतदाता 3.92 करोड़ और महिला मतदाता भी 3.50 करोड़ हैं, इसके अलावा 1,725 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.

बिहार विधानसभा 2020 नतीजे – सीटें

गठबंधनसीटें
एनडीए125
महागठबंधन110
अन्य8

बिहार चुनाव 2020 – पार्टीवार सीटें

पार्टीसीटें
आरजेडी75
बीजेपी74
जेडीयू43
कांग्रेस19

2020 के चुनाव में एनडीए की हुई थी जीत

2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए ने बाजी मारी थी. एनडीए ने 125 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया था. इस गठबंधन में बीजेपी ने 74 सीटें, जेडीयू ने 43, वीआईपी ने 4 और जीतन राम मांझी की हम पार्टी ने 4 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं महागठबंधन को 110 सीटें मिली थीं. इस चुनाव में बिहार में राजद ने शानदार प्रदर्शन किया था और तेजस्वी यादव की अगुवाई में पार्टी को 75 सीटें मिली थीं. जबकि कांग्रेस को 19 सीटों पर जीत मिली थी. इसके अलावा, ओवैसी की पार्टी AIMIM ने सभी को चौंकाते हुए 5 सीटें जीती थी. साथ ही बसपा ने 1, लोजपा ने 1 सीट और एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी जीत हासिल की थी.

ज़रूर पढ़ें