हर बात पर करते हैं ChatGPT का इस्तेमाल? हो जाएं सावधान, इन मामलों में ना लें इसकी हेल्प
आजकल लोग हर छोटे-बड़े काम के लिए ChatGPT जैसे AI चैटबॉट्स पर निर्भर हो रहे हैं, लेकिन हर स्थिति में इनका इस्तेमाल करना समझदारी नहीं है.
Written By
किशन डंडौतिया
|
Last Updated: Oct 06, 2025 06:10 PM IST
बीमारी या इलाज से जुड़ी सलाह के लिए चैटबॉट पर भरोसा करना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि यह गलत निदान देकर जोखिम बढ़ा सकता है.
मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्याओं में चैटबॉट कुछ हद तक मदद कर सकते हैं, लेकिन असली सहानुभूति और समझ केवल इंसान ही दे सकता है.
संकट या इमरजेंसी की स्थिति में चैटबॉट्स कोई वास्तविक सहायता नहीं दे सकते, इसलिए तुरंत सुरक्षित स्थान पर जाएं और मदद के लिए कॉल करें.
निजी या संवेदनशील मामलों पर चैटबॉट से सलाह नहीं लेनी चाहिए, क्योंकि आपकी जानकारी सर्वर पर स्टोर होकर लीक होने का खतरा रहता है.
चैटबॉट्स कभी-कभी सामान्य बीमारी को गंभीर या गंभीर बीमारी को सामान्य बता सकते हैं, इसलिए मेडिकल सलाह के लिए केवल डॉक्टर पर भरोसा करें.
मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों में चैटबॉट्स के जवाब सीमित और भावनाहीन होते हैं, इसलिए पेशेवर काउंसलर से सलाह लेना बेहतर होता है.
संकट की घड़ी में चैटबॉट से बातचीत करने से वक्त बर्बाद होता है, जबकि उस समय हर सेकंड महत्वपूर्ण होता है.
अपनी पर्सनल डिटेल्स चैटबॉट में डालना डेटा सुरक्षा के लिहाज से जोखिमभरा है, क्योंकि ये जानकारी ट्रेनिंग या हैकिंग के लिए इस्तेमाल हो सकती है.