CG News: लव, सेक्स और धोखा…दूसरे युवक के साथ भागी पत्नी, पति ने वाइफ के भाई का किया मर्डर
CG News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के धौरपुर इलाके में प्रेम-प्रसंग को लेकर हत्या का मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को प्रेम जाल में फंसाकर भगाने वाले युवक के भाई की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी.
दूसरे युवक के साथ भागी पत्नी, पति ने वाइफ के भाई का किया मर्डर
पुलिस ने बताया कि पंडरा पाठ पुलिस चौकी क्षेत्र के आम्बा पकरी तीन पाठ गांव निवासी रतनू अपने ससुराल आया था. जहां उसकी हत्या कर दी गई. रतनू अपनी पत्नी के साथ अपने बड़े ससुर के घर पर था जहां मोहर साय ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. रात 12 बजे आरोपी पहुंचा और मृतक को घर से बाहर बात करते हुए बाहर निकाला. इसके बाद सिर पर पीछे से कुल्हाड़ी से तीन बार वार किया इससे उसकी मौत हो गई. जब घटना हुई तब मृतक की पत्नी सुंदरी अपने बड़े मम्मी पापा के घर पर थी और वहीं पर घटना हुई.
ये भी पढ़ें- CG News: आज से स्पेशल एजुकेटर के 100 पदों के लिए आवेदन शुरू, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई और आखिरी तारीख
जांच में जुटी पुलिस
आरोपी मोहर साय, रवई जटा सेमर गांव का रहने वाला है. तीन दिन पहले मृतक रतनु के भाई के साथ मोहर साय की दूसरी पत्नी चली गई थी. इससे मोहर साय नाराज था और इसे इस बात का शक था कि रतनू के सहयोग की वजह से उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई. घटना के बाद मोहरसाय फरार है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. जब घटना हुई तब आरोपी शराब के नशे में था.