CG News: ED पर मारपीट करने का आरोप, हाईकोर्ट ने हेमंत चंद्राकर को दी राहत, भूपेश बघेल ने BJP और जांच एजेंसी पर साधा निशाना
भूपेश बघेल और हेमंत चंद्राकर
CG News: कृषि उपकरण सप्लाई मामले में कारोबारी हेमंत चंद्राकर ने ED के अधिकारियों पर मारपीट और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था. जिसे लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. जिसमें हेमंत चंद्राकर को राहत दी गई. वहीं इसे लेकर पूर्व CM भूपेश बघेल ने BJP और जांच एजेंसी पर जमकर निशाना साधा है.
ED पर मारपीट करने का आरोप, हाईकोर्ट ने हेमंत चंद्राकर को दी राहत
मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा की डिवीजन बेंच ने पीड़ित हेमंत चंद्राकर को निर्देश दिया कि वे अपना बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराएं. साथ ही कोर्ट ने उन्हें मेडिकल जांच और आरोपी ईडी अधिकारी के खिलाफ आवेदन दाखिल करने की अनुमति भी दी.
वहीं इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा और पर ED पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया अकांउट X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि- आभार माननीय उच्च न्यायालय! ED के अधिकारियों द्वारा व्यापारी हेमंत चंद्राकर की बेरहमी से की गई पिटाई और अत्याचार पर पीड़ित द्वारा दायर याचिका की सुनवाई करते हुए आज माननीय उच्च न्यायालय ने निर्देश दिए हैं कि संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सक्षम मजिस्ट्रेट की अदालत में आपराधिक मामला दर्ज किया जाए. साथ ही, अदालत के माध्यम से हेमंत चंद्राकर का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जाए. इससे प्रथमदृष्टया यह तो साबित होता है कि ईडी जैसी एजेंसी ग़लत तरह से काम कर रही है. ED के साथ छत्तीसगढ़ पुलिस के उन “कमल छाप” ज़िम्मेदारों को भी संभल जाना चाहिए जो कानून के खिलाफ जाकर षड्यंत्र का हिस्सा बन रहे हैं. समय बीतेगा, सवेरा होगा.

अजय चंद्राकर ने किया पलटवार
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पोस्ट पर वरिष्ठ भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने पलटवार करते हुए कहा कि- हाई कोर्ट ने जो कहा है. उस पर मैं टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन भूपेश बघेल का न्यायिक संस्थाओं के बारे में कहना उनका फैशन हो गया है. भूपेश बघेल कहने भर को राष्ट्रीय नेता है. कांग्रेस के पास संवैधानिक संस्थाओं को छोड़ बोलने का कोई मुद्दा नहीं है. जनहित के मुद्दों से कांग्रेस वर्षों से कट चुकी है. राहुल गांधी को पाकसाफ रखने किसी न किसी को जिम्मेदार बनाना पड़ेगा. इसलिए कांग्रेस एजेंसियों को जिम्मेदार बना रही. गांधी परिवार के कारण हारे ऐसा कहना कांग्रेसियों के लिए ब्रह्मा हत्या के बराबर का पाप है..
हेमंत चंद्राकर ने लगाए थे गंभीर आरोप
बता दें कि कृषि उपकरण सप्लाई केस में पूछताछ के दौरान ED अफसरों पर मारपीट करने का आरोप लगा था. कांग्रेस नेता हेमंत चंद्राकर ने ED के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी. कोर्ट से बताया कि ED के डिप्टी डायरेक्टर नीरज सिंह ने थप्पड़ मारे हैं. भूपेश बघेल समेत अन्य लोगों के नाम लेने का दबाव बनाया था.