Vande Bharat Express: वंदे भारत में लगेंगी वोल्वो बसों जैसी सीटें, इन रूट के यात्रियों का आरामदायक होगा सफर
वंदे भारत एक्स्प्रेस
Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस देश की पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है. यह ट्रेन रेल यात्रियों की पहली पसंद होती है. अक्सर लोग लंबी-दूरी यात्रा के लिए इस ट्रेन को चुनते हैं. वहीं हाल ही में रेलवे विभाग ने वंदे भारत एक्स्प्रेस को अपग्रेड करने का निर्णय लिया है. इस निर्णय के बाद यात्रियों को वोल्वो बस जैसी सीटों की सुविधा मिलेंगी.
वंदे भारत ट्रेन में लगेंगी वोल्वो बस जैसी सीटें
दरअसल, भारतीय रेलवे यात्रियों को आरामदायक सुविधा देने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस में बदलाव करने जा रहा है. यह बदलाव पहले रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन और जबलपुर के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में किया जाएगा. रेलवे विभाग के जानकारी के अनुसार, इन ट्रेनों में चेयर कार सीटों को बदलकर वोल्वो बसों जैसी आरामदायक सीटें लगाई जाएंगी. यह फैसला रेल यात्रियों के फीडबैक के बाद लिया गया है.
यात्रियों के शिकायत पर लिया गया फैसला
बता दें कि बीते कुछ दिन पहले रेल यात्रियों ने वंदे भारत ट्रेन की सीटों को लेकर रेलवे विभाग से शिकायत की थी. यात्रियों का कहना था कि ट्रेन की चेयरकार सीटें थोड़ी सख्त हैं, जिससे उन्हे कमर दर्द और थकान जैसी परेशानी हो रही है. यात्रियों के फीडबैक के बाद रेलवे विभाग ने वोल्वो जैसी चौड़ी सीटें, बेहतर कुशन और बैक सपोर्ट वाली बेहतर सीटें लगाने का फैसला लिया है.
गुजरात की कंपनी को दिया गया कॉन्ट्रैक्ट
वोल्वो बस जैसी सीट लगाने का काम भोपाल रेल मंडल को सौंपी गई है. इस काम की शुरुआत भोपाल के रानी कमलापति कोचिंग डिपो से की जाएगी. वहीं भोपाल रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया के अनुसार, इन सीटों को लगाने के लिए गुजरात की एक कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिया जा रहा है. माना जा रहा है कि इस साल यानी 2025 के अंत तक वंदे भारत के कुछ कोच में नई सीटें लग जाएंगी.
ये भी पढ़ें-Fastag: टोल प्लाजा पर नहीं देना होगा दोगुना टोल, बदल गया नियम, 15 नबंवर से होगा लागू
क्या है वोल्वो बस सीटों की खासियत
अगर वोल्वो बस की सीटों की खासियत की बात करें तो ये सीटें अपनी मोटे कुशन, चौड़ाई और बैक सपोर्ट के लिए जानी जाती हैं. इन सीटों पर बैठने के बाद लंबी दूरी की यात्रा के दौरान भी ज्यादा थकान नहीं महसूस होती है.